दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा जख्मी, दो रेफर

बगहा । लौकरिया थाना क्षेत्र के सेमरा घुसुकपुर गांव में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:35 PM (IST)
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा जख्मी, दो रेफर
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधा जख्मी, दो रेफर

बगहा । लौकरिया थाना क्षेत्र के सेमरा घुसुकपुर गांव में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रेफर कर दिया। जिनका इलाज हरनाटांड़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में सेमरा घुसुकपुर निवासी सहजाद बंजारा ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार सहजाद बंजारा ने बताया है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे वो अपने दरवाजे पर खड़ा था। उसी समय उसका भाई जावेद बंजारा के चिल्लाने की आवाज पर वो उसके पास पहुंचा। तो देखा कि सत्तार बंजारा, इंसाद बंजारा, महबूब बंजारा, मरजाना खातून, इमरान बंजारा, सफीक बंजारा, जोहरा खातून एवं हाफिज बंजारा मिलकर हाथों, लाठी भट्ठा तथा ईंट पत्थर से मारपीट रहे थे। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो वे लोग उस पर भी जानलेवा हमला कर दिए। दिए आवेदन के अनुसार सहजाद ने बताया है कि मारपीट के क्रम में मेरी मां मुन्नी खातून के नाक से सोना की नथुनी निकाल लिए हैं। जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये है। जबकि मार पीट में फैयाज बंजारा (18), अफरीना बंजारा (12), शहजाद बंजारा (32), मुन्नी खातून (60) व शेरखान बंजारा (34) घायल हैं। जिनका इलाज हरनाटांड़ के निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर लौकरिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में सहजाद बंजारा के द्वारा आवेदन देकर आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी