बिहार सरकार दलितों की हितैषी

जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार दलित व महादलितों की हितैसी के लिए काम करती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:19 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:19 AM (IST)
बिहार सरकार दलितों की हितैषी
बिहार सरकार दलितों की हितैषी

बेतिया। जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार दलित व महादलितों की हितैसी के लिए काम करती है। विरोधी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है। नीतीश कुमार ने हमेशा अपने बयान में दलितों के उत्थान की बात करते हैं और योजनाएं भी धरातल पर उतारते हैं। उन्होंने विगत दिनों खुले मंच से एलान किया था कि मेरे जीते जी दलितों व महादलितों को उनके अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। वे रविवार को जिले में अपने दौरे के क्रम में बानुछापर स्थित पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य नंदकिशोर चौधरी के आवास पर आयोजित दलित महादलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर चौधरी ने कहा कि आगामी छह अक्टूबर को जिले में दलित और महादलित प्रकोष्ठ का महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री सह जदयू नेता अशोक चौधरी, प्रवक्ता नीरज कुमार सहित कदावर नेता शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अह् वान किया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाकर सरकार को बदनाम करने वाले विरोधी पर कड़ा प्रहार करे। मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर बैठा, जयप्रकाश राम, ईश्वरचंद्र, अजय कुमार राम,लालबिहारी राम, बिकाऊ राम, जिउत राम, बिकाऊ राम, तूफानी राम, अलखदेव पासवान, मोहन साह गोंड, हिरालाल राम, सुरेश राम, राजेश राम, अनिलक कुमार, विनोद कुमार बैठा, चौकट राम, मदन राम, मोतीलाल राम, रंभू राम, पलमन देवी, विजय कुमार राउत, सहदेव उर्फ भगत पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी