स्वाभिमान बटालियन के लिए युवतियों को सुनहरा मौका

बेतिया। लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि आदिवासी स्वाभिमान बटालियन के लिए यहां की युवतियों को सुनहरा अवसर मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 12:09 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 12:09 AM (IST)
स्वाभिमान बटालियन के लिए युवतियों को सुनहरा मौका
स्वाभिमान बटालियन के लिए युवतियों को सुनहरा मौका

बेतिया। लौरिया विधायक विनय बिहारी ने कहा कि आदिवासी स्वाभिमान बटालियन के लिए यहां की युवतियों को सुनहरा अवसर मिल रहा है। इसमें चूक न करें। आने वाला दिन और बेहतर होगा। वे गौनाहा प्रखंड के जमुनिया में स्थित रघुवीर परियोजना उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को जागरूकता मंच से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने आदिवासी स्वाभिमान बटालियन के लिए क्षेत्र के युवतियों को जागरूक किया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें थारू और उरांव जाति के लिए साढ़े चार सौ पद सृजित हैं। यह कार्यक्रम अब तक किसी को पता नहीं था। बटालियन के लिए पूर्व में भी एक बार बहाली हो चुकी है। अब यह सुनहरा मौका फिर से मिल रहा है। बटालियन के लिए उपयुक्त युवतियां फॉर्म को भरकर केवाईपी और मुखिया के पास जमा कराएं। फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। लंबाई 5 फीट अनिवार्य है। प्लस टू पास कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए गौनाहा और मैनाटांड़ में भी जागरूक किया गया है। मौके पर मुखिया सुनील गढ़वाल, रंजीत बहादुर राय, निरंजन पंजियार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी