बेतिया राज के रिकार्ड रूम से कागजात चोरी मामले की जांच को पहुंची एफएसएल टीम

बेतिया। बेतिया राज के रिकार्ड रूम से महत्वपूर्ण कागजात की चोरी मामले की जांच के लिए मंगलवार को पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम राज कचहरी में पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:19 PM (IST)
बेतिया राज के रिकार्ड रूम से कागजात चोरी  मामले की जांच को पहुंची एफएसएल टीम
बेतिया राज के रिकार्ड रूम से कागजात चोरी मामले की जांच को पहुंची एफएसएल टीम

बेतिया। बेतिया राज के रिकार्ड रूम से महत्वपूर्ण कागजात की चोरी मामले की जांच के लिए मंगलवार को पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम राज कचहरी में पहुंची। सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के साथ दो सदस्यीय टीम सबसे पहले रिकार्ड रूम में गई। यहां से कागजातों की चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। विभिन्न जगहों से फिगर प्रिट संग्रहित की। एसडीपीओ के साथ एफएसएल की टीम करीब चार घंटे राज परिसर में रही।

कागजातों के बंडल, टूटे ग्रिल आदि जगहों से फिगरप्रिट उठाकर टीम फिर वापस लौट गई है। हालांकि एसडीपीओ ने बेतिया राज के कचहरी में कार्यरत कई कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। एसडीपीओ ने स्पष्ट रूप से कुछ बताया नहीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पूछताछ की, उससे लगा कि प्रथम ²ष्टया चोरी के इस मामले में पुलिस को राज के कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है। पुलिस ने रिकार्ड रूम में एक अपना ताला भी लगा दिया।

जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रिकार्ड रूम में बगैर घुसे कागजातों की चोरी संभव नहीं है। जबकि टूटे ग्रिल की ऊंचाई काफी अधिक है। टूटे ग्रिल से होकर रिकार्ड रूम में प्रवेश करना आसान नहीं है। ऐसे में कागजात की चोरी में राज के किसी कर्मी की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। थाने में राज के तीन कर्मचारियों से चली छह घंटे पूछताछ

सोमवार की शाम नगर थाने की पुलिस ने बेतिया राज के तीन कर्मचारियों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। एसडीपीओ के साथ नगर थाने की पुलिस दिनभर बेतिया राज परिसर में रहकर मामले की जांच की। शाम करीब चार बजे राज के तीन कर्मचारियों को पुलिस अपने साथ थाने ले गई। वहां रात्रि करीब 10 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद तीनों कर्मचारियों को मुक्त कर दिया गया है। लेकिन, इस आशय का निर्देश दिया कि बगैर पुलिस को बताए मुख्यालय से बाहर नहीं जाना है। राज परिसर में पसरा रहा सन्नाटा

लोगों से गुलजार रहने वाले राज परिसर में चोरी की घटना के बाद से सन्नाटा पसरा है। बाहरी लोगों के राज में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस घटना से बेतिया राज के कुछ कर्मचारी भी अवाक है। कुछ कर्मचारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यूं तो बेतिया राज में कई बार चोरी हुई, लेकिन कागजातों की चोरी की यह पहली घटना है। मामले की जांच करने बेतिया राज पहुंचे एसपी

एसडीपीओ और एफएसएल की टीम की जांच करने के कुछ देर के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा घटना की जांच करने बेतिया राज परिसर में पहुंचे। उनके साथ एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी ने बारीकी से जांच पड़ताल की और अनुसंधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोट--

बेतिया राज से चोरी के मामले की सूक्ष्मता से जांच हो रही है। जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

कुंदन कुमार, डीएम, बेतिया।

chat bot
आपका साथी