ससमय निष्पादित कराएं लोक शिकायत के मामलें : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने लोक शिकायत के मामलों के निष्पादन में सभी लोक प्राधिकारों को सहयोग करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:59 PM (IST)
ससमय निष्पादित कराएं लोक शिकायत के मामलें : डीएम
ससमय निष्पादित कराएं लोक शिकायत के मामलें : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने लोक शिकायत के मामलों के निष्पादन में सभी लोक प्राधिकारों को सहयोग करने को कहा है। सोमवार को लोक शिकायत के मामलों के निष्पादन की समीक्षा करने के दौरान जिने लोक प्राधिकारियों के द्वारा अब रिपोर्ट लंबित रखा गया है, उलके खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांग करने का निर्देश दिया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त मामलों के ससमय निष्पादन में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया के कार्यपालक अभियंता को तलब करने का निदेश दिया। साथ ही अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन मिशन मोड में कराने की बात कही। वहीं बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा-01, बगहा-02, रामनगर एवं मधुबनी के अंचलाधिकारी, बगहा-01, बगहा-02 एवं भितहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, सहायक विद्युत अभियंता, बगहा के एक दिन के वेतन कटौती करने का निर्देश दिया। वहीं नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बगहा, बेतिया अनुमंडल अंतर्गत चनपटिया, योगापट्टी एवं बैरिया के अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, बेतिया थाना, मझौलिया थाना, नगर थाना, नौतन थाना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मझौलिया, बैरिया, चनपटिया सहित नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत अंचल अधिकारी, सिकटा, थानाध्यक्ष, शिकारपुर को शोकॉज करते हुए, एक दिन का वेतन कटौती करने तथा वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई। लंबित मामलों का निष्पादन होने के उपरांत संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में ही वेतन विमुक्त करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल राय, सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी