नगर निकायों में शत-फीसद कराएं टीकाकरण : जिलाधिकारी

बेतिया । जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले के नगर निकायों में कोविड 19 शत फीसद टीकाकरण कराने का निेर्दश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:10 PM (IST)
नगर निकायों में शत-फीसद कराएं टीकाकरण : जिलाधिकारी
नगर निकायों में शत-फीसद कराएं टीकाकरण : जिलाधिकारी

बेतिया । जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले के नगर निकायों में कोविड 19 शत फीसद टीकाकरण कराने का निेर्दश दिया है। वहीं नगर परिषद, नरकटियागंज एवं नगर पंचायत, चनपटिया को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक से शत फीसद संतृप्त करने के साथ ही कई पंचायतों को भी सैचुरेट के काम को सराहनीय बताते हुए अन्य अन्य नगर निकायों को भी अविलंब सैचुरेट कराने की दिशा में कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम श्री कुमार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन, टेस्टिग सहित किए जा रहे अन्य कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 टेस्टिग कार्य को हर हाल में कराना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए वैक्सीनेशन की भी गति को बढ़ाने की आवशयकता बताई। बैठक में बताया कि जिले में चार पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। जिसके अधिष्ठापन कार्य को नियमित तौर पर निरीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश सिविल सर्जन डा. वीरेन्द्र कुमार चौधरी को दिया। ताकि ससमय पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का अधिष्ठापन हो सके। जिलाधिकारी ने डाटा इन्ट्री में बैकलॉग कम से कम हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा तथा बैकलॉग होने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को इस कार्य में लगाने की बात कही। समीक्षा के क्रम में ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने सहित अन्य कारणों को लेकर सिविल सर्जन एवं डाटा इन्ट्री कार्य में बैकलॉग रखने के कारण एमएनई से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी