सिकटा में नेटवर्क की गड़बड़ी से 24 मतदान केंद्रों पर गरुड़ एप अपडेट नहीं

सिकटा में विधानसभा स्तरीय मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस पर बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण किया गया। इसको लेकर बीडीओ मीरा शर्मा ने बालक मध्य विद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र समेत सिकटा शुक्ल टोला व बलथर मतदान केंद्रों का अनुश्रवण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:34 PM (IST)
सिकटा में नेटवर्क की गड़बड़ी से 24 मतदान केंद्रों पर गरुड़ एप अपडेट नहीं
सिकटा में नेटवर्क की गड़बड़ी से 24 मतदान केंद्रों पर गरुड़ एप अपडेट नहीं

बेतिया । सिकटा में विधानसभा स्तरीय मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस पर बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण किया गया। इसको लेकर बीडीओ मीरा शर्मा ने बालक मध्य विद्यालय के आदर्श मतदान केंद्र समेत सिकटा शुक्ल टोला व बलथर मतदान केंद्रों का अनुश्रवण किया। बीडीओ ने बताया कि विधानसभा स्तर पर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के द्वारा किया गया। एक जनवरी 2022 अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के नाम जोड़ना व हटाना है। मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम सुधार करने समेत मतदाता सूची से नाम विलोपित करने को लेकर प्रपत्र छह, सात, आठ व आठ क प्रपत्र जमा किया गया। वही गरुड़ एप के बाबत जायजा लिया गया। यहां नेटवर्क की गड़बड़ी को लेकर दर्जनों मतदान केन्द्रों पर एप काम नही कर रहा है। जिससे यह अपडेट नही हो रहा है। इन बूथों में मतदान केंद्र संख्या 153, 154, 155, 157, 172, 184, 189, 191, 196 आदि बूथ शामिल है। बीडीओ ने बताया कि इसमें फोटो सहित अक्षांश देशांतर व मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करना है। नेटवर्क की गड़बड़ी से गरुड़ एप के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि नेटवर्क में सुधार को लेकर जिला मुख्यालय को सूचना भेजी गई है। पिपरासी में विभिन्न पदों के लिए 125 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

पिपरासी प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया के बीच सोमवार को सभी पदों को मिला कर 125 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि मुखिया और बीडीसी पद के लिए 14- 14, सरपंच के सात, वार्ड सदस्य के 64 व पंच के 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 391 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि 425 लोगों ने एनआर रसीद कटाया है। प्रखंड परिसर में सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा व एएसआइ अनिल सिंह पुलिस बल के साथ तैनात हैं। भीड़ को पुलिस नियंत्रित कर रही है। एआरओ सह सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा सभी पांच काउंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। बीडीओ के द्वारा लाउडस्पीकर से लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी