फिर बढ़ा गंडक का जलस्तर, बीओपी में घुसा पानी

बगहा। गंडक बराज से दो लाख क्यूसेक जल दबाव से फिर से एसएसबी 21 वीं बटालियन के झंडू टोला स्ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:10 AM (IST)
फिर बढ़ा गंडक का जलस्तर, बीओपी में घुसा पानी
फिर बढ़ा गंडक का जलस्तर, बीओपी में घुसा पानी

बगहा। गंडक बराज से दो लाख क्यूसेक जल दबाव से फिर से एसएसबी 21 वीं बटालियन के झंडू टोला स्थित बीओपी में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए । बाढ़ का पानी प्रवेश करने से झंडू टोला बीओपी के जवानों को मुश्किलों सामना करना पड़ा ।

विगत माह बाढ़ की मार झेलने के बाद इस इलाके से बाढ़ का पानी उतर गया था। लेकिन बाढ़ के मुश्किलों को झेल रहे जवानों को एक बार फिर नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत झंडू टोला बीओपी सहायक सेनानायक शंभू चरण मंडल ने बताया कि पिछली बाढ़ से अभी उबरे नहीं थे कि फिर से गंडक का पानी बीओपी सहित इस क्षेत्र के कुछ हिस्से में पानी घुसकर लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है। नेपाल से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटे से लगातार रुक- रुककर बारिश हो रही है।

जिससे गंडक के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है। जिस कारण गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में पानी घुसने लगा है। बीओपी में गंडक का पानी घुसने से एसएसबी के जवानों की परेशानी बढ़ने लगी है। चकदहवा, झंडू टोला, बिनटोला,कान्ही टोला के ग्रामीण एक बार फिर गंडक के बढ़ते जलस्तर से लोग भयभीत हैं।

chat bot
आपका साथी