गंडक का जलस्तर तीन लाख 72 हजार क्यूसेक पार, बढ़ी बेचैनी

सीमावर्ती नेपाल में हो रहे मूसलाधार बारिश से एक बार फिर गंडक नदी उफान पर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 11:54 PM (IST)
गंडक का जलस्तर तीन लाख 72 हजार क्यूसेक पार, बढ़ी बेचैनी
गंडक का जलस्तर तीन लाख 72 हजार क्यूसेक पार, बढ़ी बेचैनी

बगहा। सीमावर्ती नेपाल में हो रहे मूसलाधार बारिश से एक बार फिर गंडक नदी उफान पर है। गंडक नदी का जलस्तर तीन लाख 72 हजार क्यूसेक को पार कर गया है। झंडू टोला बीओपी व अन्य गांवों में पानी बढने से लोग सहमे हैं। गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में तैनात अभियंताओं की बेचैनी बढ़ने लगी है। इस बाबत गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता जमील अहमद ने बताया कि एहतियात के तौर पर गंडक बराज के सभी गेटों को ऊपर उठा दिया गया है। पोखरा नेपाल से मिली जानकारी के मुताबिक गंडक नदी का जल स्त्राव बढ़ने की संभावना है। लगातार हो रहे बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा देखा जा रहा है। एहतियात के तौर पर गंडक बराज को विशेष निगरानी में रखा गया है। लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के तटवर्ती गांव में पानी घुस जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। झंडू टोला बीओपी में पानी घुस गया है । वहीं गंडक नदी के निचले इलाके यूपी के खड्डा रेता क्षेत्र के मरचहवा- बसंतपुर मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने के कारण इस गांव का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। ग्राम प्रधान इजहार अंसारी ने बताया कि जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि से बाढ़ का पानी घरों तक पहुंचने लगा है। जिससे ग्रामीण मचान व ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की तैयारी में लगे है।नौरंगिया से सटे यूपी का सोहगी वरबा का मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है।

chat bot
आपका साथी