महामारी से बचाव के लिए सजग रहें थानाध्यक्ष : एसपी

बेतिया। समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिग में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:55 PM (IST)
महामारी से बचाव के लिए सजग रहें थानाध्यक्ष : एसपी
महामारी से बचाव के लिए सजग रहें थानाध्यक्ष : एसपी

बेतिया। समाहरणालय सभागार में शनिवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिग में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कोविड-19 से बचाव के लिए थानाध्यक्षों को सजग रहने को कहा। कहा कि महामारी से सबकी रक्षा करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। खुद के बचाव के साथ इस दायित्व को भी सजगता पूर्वक निर्वहन करना हैं। उन्होंने जिले में दोबारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्थिति पर चर्चा की। थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर गृह विशेष विभाग व प्रशासनिक महकमें की ओर से नए-नए निर्देश प्राप्त हो रहे है। इनमें ज्यादातर निर्देशों के अनुपालन में पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में उन्हें सतर्कता पूर्वक आम नागरिकों के अधिकारों का हनन किए बिना उन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए काम करना होगा। आवश्यकता होगी तो अपने नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग प्राप्त करेंगे। उन्होंने अपराध समीक्षा बैठक में मांगे गए प्रतिवेदन को आधा अधूरा उपलब्ध कराने वाले थानेदारों की जमकर फटकार लगाई। एसपी ने थानाध्यक्षों को गंभीर अपराधों में जेल से जमानत प्राप्त संदिग्धों के वर्तमान गतिविधियों पर भी नजर रखने व शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की बात कही। कहा कि हाल के दिनों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। लेकिन कुछ धंधेबाज चोरी छिपे शराब का धंधा करने से बाज नही आ रहे है। पुलिस कप्तान ने कहा कि कोरोना संकट के बीच कभी भी पंचायत चुनाव तिथि की घोषणा हो सकती है। गंवई राजनीति में तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप भी मिलेंगे। इस मामले में उन्होंने विवेक के आधार पर न्यायसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के विशेष कांडों का पर्यवेक्षण करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। लंबित वारंटो एवं कुर्की जब्ती के मामलो में भी तामिला प्रतिवेदन ससमय न्यायालय में भेजने की बात कही। बैठक में बेतिया व नरकटियागंज अनुमंडल के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी