मुबारक अपहरण मामले में फरार चौथा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

बगहा। धनहा थाने के कठार गांव निवासी राज मोहम्मद के पुत्र मुबारक अंसारी के अपहरण मामले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:31 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:06 AM (IST)
मुबारक अपहरण मामले में फरार चौथा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
मुबारक अपहरण मामले में फरार चौथा आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

बगहा। धनहा थाने के कठार गांव निवासी राज मोहम्मद के पुत्र मुबारक अंसारी के अपहरण मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी रियासुद्दीन उर्फ बूढ़ा को एसआइटी की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। जिसे लेकर टीम बगहा के लिए निकल चुकी है। बताया जाता है कि उक्त आरोपी के मोबाइल से ही मुबारक अंसारी के मुक्त करने के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। मंगलवार को कठार गांव से गिरफ्तार खान मोहम्मद, आलउद्दीन मियां व मुस्लिम अंसारी ने जानकारी दी थी कि जिस नंबर से फिरौती की राशि मांगी गई थी वह रियासुद्दीन उर्फ बूढ़ा का है जो मुंबई में मजदूरी करता है। उसी को फोन कर बताया गया था कि बालक के घर पर फोन कर फिरौती की राशि मांगे। उसके पिता विदेश में काम करते हैं व उसके पास काफी रुपये हैं। एसआइटी की टीम ने अपहरण कर्ताओं से पूछताछ के बाद धनहा थाने को सौंपा। जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया। जबकि चौथे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुंबई रवाना हुई थी। टीम गुरुवार को वहां पहुंची और मुंबई पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि टीम उसे लेकर बगहा के लिए रवाना हो गई है। यहां बता दें कि सात वर्षीय बालक व कठार गांव निवासी मुबारक अंसारी बीते 14 अक्टूबर की शाम अचानक गायब हो गया था। जिसकी खोजबीन के बाद उसके दादा अमीन मियां के द्वारा धनहा थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 249/20 दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस ने आधुनिक अनुसंधान शुरू किया था।

chat bot
आपका साथी