कपड़े की चार दुकानें सील, बिना मास्क लगाए बाजार आए खरीदारों को खदेड़ा

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को बाजार में गहन जांच अभियान चलाया। सिकटा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते कपडे़ के चार दुकानदार पकडे गए। अधिकारियों ने चारों दुकानों को सील कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 12:57 AM (IST)
कपड़े की चार दुकानें सील, बिना मास्क लगाए बाजार आए खरीदारों को खदेड़ा
कपड़े की चार दुकानें सील, बिना मास्क लगाए बाजार आए खरीदारों को खदेड़ा

बेतिया । कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को बाजार में गहन जांच अभियान चलाया। सिकटा में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते कपडे़ के चार दुकानदार पकडे गए। अधिकारियों ने चारों दुकानों को सील कर दिया। सीओ मनीष कुमार ने बताया कि बीडीओ मीरा शर्मा, एसएसबी सेनवरिया कैम्प प्रभारी सुमित कुमार सिंह, सिकटा थाना के एसआई बेंचू राम आदि प्रशासनिक टीम कोविड गाइडलाइंस पडताल में निकली थी। इस बीच सिकटा बाजार में बिना मास्क लगाए बहुत लोग समान खरीद रहे थे। बिना मास्क के दुकानदार भी दुकान चला रहे थे। इन लोगों को फटकार लगाकर शारीरिक दूरी बनाकर रहने। बिना मास्क लगाये बाहर नही निकलने की हिदायत दी गई। कई दुकानों पर लगी भीड को पुलिस ने खदेड़ा। दुकानदारों को सुधरने का एक और मौका दिया गया। वही गाइडलाइंस के विरूद्ध सोमवार को चार कपड़ों की दुकान खोलकर 20-20 ग्राहकों को दुकान में घुसाए हुए था। वह भी कोई मास्क भी नही पहना था। इसे लेकर इन दुकानों को तत्काल कार्रवाई कर सील कर दिया गया। जिन कपड़ा दुकानों को सील किया गया उनमें गोपालजी प्रसाद, शिवशंकर गुप्ता, तारा प्रसाद गुप्ता व पप्पू कुमार गुप्ता का दुकान शामिल है। यह दुकानें लगातार तीन दिनों तक सील रहेंगे। सीओ ने बताया कपड़े की दुकान सप्ताह में मात्र मंगलवार व गुरुवार को ही खोलने के निर्देश है। बाकी दिन बंद रहेंगे। बावजूद सोमवार को भीड के साथ दुकानों को खोलकर कपडों को बेंचा जा रहा था। वहां शारीरिक दूरी का अनुपालन भी नही हो रहा था।

chat bot
आपका साथी