11 अक्टूबर से पांच दिवसीय पोलियो अभियान होगा आरंभ

बगहा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को आगामी 11 अक्टूबर से पांच दिवसीय पल्स पो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 11:47 PM (IST)
11 अक्टूबर से पांच दिवसीय  पोलियो अभियान होगा आरंभ
11 अक्टूबर से पांच दिवसीय पोलियो अभियान होगा आरंभ

बगहा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में मंगलवार को आगामी 11 अक्टूबर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आयेाजन किया जाना है। इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने को लेकर एएनएम, आशा कार्यकर्ता, कर्मियों की एक विशेष बैठक पीएचसी बगहा एक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी को बताया गया कि आगामी 11 से 15 अक्टूबर तक पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम आयोजित होना है। जिस को तैयारी को लेकर कोविड-19 वैश्विक महामारी में भी इस अभियान को शहर एवं गांव में डोर टू डोर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों की पहचान कर पोलियो ड्रॉप पिलाना है। इसमें कोई भी बच्चा दवा से वंचित नहीं होना चाहिए। एएनएम आशा कार्यकर्ता सेविका एवं स्वास्थ्य वॉलेंटियर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में अभी से प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया। बताया कि वर्तमान समय में जिन पंचायत व गांव को कोरोना संक्रमण को लेकर कंटेंटमेन जोन घोषित किया गया है। उक्त पंचायत व गांव में पोलियो ड्रॉप बच्चों को नहीं पिलाया जाएगा। इसके लिए 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद उक्त गांव के बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्पेशल पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। वहीं 17 अक्टूबर को छूटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं हो, इसको लेकर अलग अलग बैठक की गई हैं। बैठक में इस अभियान में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

chat bot
आपका साथी