वीटीआर में वनकर्मियों पर फायरिग, बाल-बाल बचे

बगहा। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के कक्ष संख्या एम 29 के जंगल में गायघाट के पास नेपाल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 12:15 AM (IST)
वीटीआर में वनकर्मियों पर फायरिग, बाल-बाल बचे
वीटीआर में वनकर्मियों पर फायरिग, बाल-बाल बचे

बगहा। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के कक्ष संख्या एम 29 के जंगल में गायघाट के पास नेपाली वन अपराधियों और वनकर्मियों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान वन अपराधियों ने चार राउंड फायरिग कर दी। हालांकि, वनकर्मी बाल बाल बचे। वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद की सूचना पर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लेकिन, नेपाली वन अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर नाव से भाग निकले। वनकर्मियों ने बताया कि कक्ष संख्या एम 29 में गुरुवार रात गश्त के दौरान हथियारों से लैस नेपाली वन अपराधियों से सामना हो गया। अपराधियों ने निहत्थे वनकर्मियों पर फायरिग शुरू कर दी। वनकर्मी किसी तरह जान बचा कर भागे। एक वनकर्मी ने झाड़ी में छिपकर जान बचाई। वहीं, रेंजर ने बताया कि पकड़े जाने के डर से नेपाली वन अपराधियों ने वनकर्मियों की टीम पर फायरिग कर दी। इस मामले में दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

----------

सख्त होगी सुरक्षा : सीएफ हेमकांत राय ने बताया कि स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के लिए एप्रूवल मिल गया है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नए साल में वीटीआर को स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का तोहफा मिलेगा। इसमें 90 हथियारबंद जवान शामिल होंगे। 30-30 की संख्या में इन जवानों की मदनपुर, गोव‌र्द्धना और वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल में तैनाती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी