बगहा में बीते जीवन के अनमोल पल, शांतिप्रिय हैं लोग

बगहा। बगहा को पुलिस जिले का दर्जा मिले 25 वर्ष हो गए। रविवार को इस उपलक्ष्य में कुमार फाउंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST)
बगहा में बीते जीवन के अनमोल पल, शांतिप्रिय हैं लोग
बगहा में बीते जीवन के अनमोल पल, शांतिप्रिय हैं लोग

बगहा। बगहा को पुलिस जिले का दर्जा मिले 25 वर्ष हो गए। रविवार को इस उपलक्ष्य में कुमार फाउंडेशन के तत्वावधान में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगहा के पूर्व एसपी व वर्तमान आइजी विकास वैभव थे। विशिष्ट अतिथि बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव तथा एसडीएम शेखर आनंद थे। मंच का संचालन संस्था के कुमार दिव्य मोहित मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने श्री वैभव का भव्य स्वागत किया। उद्घाटन आगत अतिथियों ने सीमा स्वधा, निवेदिता मिश्रा, डॉ. अरविद कुमार तिवारी, आकाश कुमार आदि के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में आइजी ने 2006 में बगहा में बतौर पुलिस अधीक्षक पोस्टिग व योगदान के पलों को याद किया। कहा कि योगदान के बाद सबसे पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से दस्युओं से निपटे। उनके द्वारा जबरन लगाई गई गन्ने को जब्त किया तथा चीनी मिल में आपूर्ति कराई। इसके बाद दस्युओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपराध का रास्ता छोड़ने का संदेश दिया। यह कारगर सिद्ध हुआ। अपराधियों ने अपराध छोड़ कर मुख्यधारा में लौटना आरंभ कर दिया। अपराध पर अंकुश लगाने में यहां के स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग रहा। बगहा के बाद कई जिलों में काम करने का मौका मिला, लेकिन यहां बिताए गए पल जीवन के अनमोल पल से लगे। युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि संसार में कोई भी काम असंभव नहीं होता। दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य को निर्धारित करें व परिश्रम करें। असंभव लक्ष्य धीरे धीरे संभव होता दिखेगा। कार्यक्रम को एसपी, एसडीएम, बगहा विधायक राम सिंह, सीमा स्वधा, दीपक राही, सुषमा सिंह, उपसभापति जितेंद्र राव, सुरेश सिंह, आलमगीर रब्बानी आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित करते हुए विकास वैभव के कार्यकाल की प्रशंसा की। इसके उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था और व्यवसायी वर्ग द्वारा आइजी, एसपी, एसडीएम, सीमा स्वधा, निवेदिता मिश्रा, डॉ. के.बी.एन. सिंह, डॉ. के.के.शुक्ला, पत्रकार सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। श्री वैभव से मिलने उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ युवा सहित सभी वर्ग के लोगों में दिखी।

chat bot
आपका साथी