आसमान में बादल देख सहमे दियारा क्षेत्र के लोग

नौतन में रुक-रुक कर हो रही बारिश व मौसम की बेरूखी को लेकर दियारावर्ती क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की चिता सताने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:55 PM (IST)
आसमान में बादल देख सहमे दियारा क्षेत्र के लोग
आसमान में बादल देख सहमे दियारा क्षेत्र के लोग

बेतिया। नौतन में रुक-रुक कर हो रही बारिश व मौसम की बेरूखी को लेकर दियारावर्ती क्षेत्र के लोगों को बाढ़ की चिता सताने लगी है। गंडक नदी के किनारे बसे लोगों ने नदी में पानी कम होने से जहां राहत की सांस ली है। वहीं खराब मौसम तथा गुरुवार की सुबह हुई बारिश से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। प्रखंड के शिवराजपुर,छरकी, बरियारपुर व भगवानपुर तथा फुलिया खाड़ क्षेत्र के लोगों में विगत एक सप्ताह से हो रही बारिश को लेकर आज भी डर बना हुआ है। बुधवार को नदी में कम पानी देख एवं धूप निकलने से लोगों की बेचैनी कम हुई थी, लेकिन अचानक गुरुवार की सुबह बारिश होने से दियारावर्ती इलाका में बाढ़ की समस्या अब लोगों को नजर आने लगा है। फिलहाल नदी में पानी कम है, बावजूद लोग डरे हुए है। सीओ विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि गंडक में पानी की स्थिति का जायजा हमेशा लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी