जगदीशपुर थाने की जीप के ठोकर से तीन घायल, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जगदीशपुर। अपाची बाइक से जा रहे दो युवकों को ओवरटेक करने के चक्कर में जगदीशपुर थाने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
जगदीशपुर थाने की जीप के ठोकर से तीन घायल, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जगदीशपुर थाने की जीप के ठोकर से तीन घायल, विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जगदीशपुर। अपाची बाइक से जा रहे दो युवकों को ओवरटेक करने के चक्कर में जगदीशपुर थाने की जीप की ठोकर से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जीप पर सवार जमादार आरबी चौधरी व होमगार्ड का एक जवान घायल है। थाने की जीप एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना बुधवार की दोपहर बाद बेतिया- अरेराज मुख्यमार्ग में जगदीशपुर थाने के हरदिया चौक के समीप की है। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक बेतिया- अरेराज सड़क को जाम किया। प्रदर्शनकारी लापरवाही से जीप चलाने का आरोप थाने के जमादार आरबी चौधरी पर रहे थे। घटना में घायल नौतन थाने के धूमनगर कचहरीटोला निवासी मुन्ना प्रसाद की हालत चिताजनक है। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। वहीं बेतिया से बाइक से इलाज करा कर लौट रहे जगदीशपुर थाने के सिअरही- मठिया गांव निवासी मीरा देवी और रामेश्वर यादव भी घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए बेतिया भेजा गया है। मौके पर मझौलिया, नौतन, नगर थाना एवं जगदीशपुर पहुंची है। थानाध्यक्ष रामविनोद सिंह ने बताया कि जमादार आरबी सिंह के सिंह नेतृत्व में पुलिस गश्ती में थी। चालक संतुलन खो दिया, इस वजह से दुघर्टना हुई है। आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। घायल मुन्ना प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी