खाद बाजार पहुंचे किसानों को नहीं मिल सका यूरिया, हंगामा

रामनगर। यूरिया के किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए बीते शनिवार को ही करीब चार हजार बैग यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:11 AM (IST)
खाद बाजार पहुंचे किसानों को नहीं मिल सका यूरिया, 
हंगामा
खाद बाजार पहुंचे किसानों को नहीं मिल सका यूरिया, हंगामा

रामनगर। यूरिया के किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए बीते शनिवार को ही करीब चार हजार बैग यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है। पर, किसानों की समस्या फिर भी कम नहीं हुई है। सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित इफको बाजार में खाद के लिए आएं किसानों को यूरिया नहीं मिल सका। नाराज विभिन्न गांवों से पहुंचे किसानों ने इसके कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। कृष्णा केवट, अमित सिंह, राजेश सिंह, राजन कुमार, दिलीप कुशवाहा, रंजन चौधरी, विजय कुमार आदि किसानों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि सुबह से ही हम लोग यूरिया के लिए खड़े हैं। पर, संचालक कार्यालय बंद कर गायब हो गया है। घंटों इंतजार के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी हमारा हाल जानने नहीं है। इधर प्रखंड के इफको बाजार बंद होने से नगर के सभी उर्वरक दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। जहां से किसानों को अधिक मूल्य पर खरीदारी करनी पड़ी। बताया जाता है कि इफको बाजार के कार्यालय पर सुबह के समय एकाएक अधिक भीड़ हो गई। जिसके कारण हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद इसके संचालक ने काउंटर बंद कर दिया।

chat bot
आपका साथी