नहर के तटबंध से हटाए जाएंगे अतिक्रमणकारी

बेलवा साठी नहर के तटबंध का अतिक्रमण किया जा रहा है। कहीं पान की गुमटी तो कहीं मवेशियों का नाद रखकर आवागमन को बाधित किया गया है। मामले को नगर परिषद के उप सभापति रत्नेश सर्राफ ने गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:12 AM (IST)
नहर के तटबंध से हटाए जाएंगे अतिक्रमणकारी
नहर के तटबंध से हटाए जाएंगे अतिक्रमणकारी

नरकटियागंज । बेलवा साठी नहर के तटबंध का अतिक्रमण किया जा रहा है। कहीं पान की गुमटी तो कहीं मवेशियों का नाद रखकर आवागमन को बाधित किया गया है। मामले को नगर परिषद के उप सभापति रत्नेश सर्राफ ने गंभीरता से लिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर वे मौके पर पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर विभाग को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा है। बता दें कि यह नहर बेलवा गांव से निकल साठी तक जाती है। यह शहर के बीच से निकलती है। शहर में पकड़ी ढ़ाला के समीप से प्रवेश करती है। नगर परिषद ने टीपी वर्मा महाविद्यालय से लेकर प्रकाश नगर के अंतिम छोर तक सड़क भी बना दिया है। इस सड़क पर जगह जगह लोग अतिक्रमण कर घर बना रहे है।

chat bot
आपका साथी