आपसी सामंजस्य के साथ सीमा पर शांति व्यवस्था में सहयोग पर बल

बगहा। भारत व पड़ोसी देश नेपाल के बीच सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 12:31 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 12:31 AM (IST)
आपसी सामंजस्य के साथ सीमा पर शांति व्यवस्था में सहयोग पर बल
आपसी सामंजस्य के साथ सीमा पर शांति व्यवस्था में सहयोग पर बल

बगहा। भारत व पड़ोसी देश नेपाल के बीच सदियों से बेटी रोटी का संबंध रहा है। ऐसे में दोनों देशों के सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल का होना आवश्यक है। इसी कड़ी में सीमा पर स्थित दोनों देशों के सशस्त्र बलों के अधिकारियों की सोमवार बैठक संपन्न हुई। गंडक बराज चेक पोस्ट के समीप हुई इस अहम बैठक में एक दूसरे के बीच सूचनाओं का आदान- प्रदान, दोनों देशों के बीच चल रही तस्करी पर रोक लगाना, सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकना सहित अन्य कई सुरक्षात्मक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। दोनों देशों के सशस्त्र बलों ने एक दूसरे को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक में दोनों देशों के हित में बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, और सूचनाओं का दोनों तरफ के सुरक्षाबलों के बीच साझा करना, कोविड-19 की स्थिति जैसी अहम विषयों पर सहमति बनी। नेपाल में शरण लिए भारतीय भगोड़े अपराधी एवं पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर नजर रखी जा रही है। हालांकि बॉर्डर खोलने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों को फिलहाल कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में वर्तमान हालात पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट पंकज डंगवाल, डिप्टी कमांडेंट उमाशंकर नशाना, रामवीर सिह, सहायक सेनानायक शंभूचरण मंडल, गंडक बराज, ऋषिकेश चव्हाण, निरीक्षक रामानंद यादव, कालीदास के अलावा नेपाली अधिकारियों में एसपी (एपीएफ) नवल परासी महेश अधिकारी, एपीएफ के डीएसपी चितवन 17 बटालियन नेपाल के सुशील शाही, डीएसपी नवलपुर वीरभद्र नाथ , निरीक्षक (वाल्मीकि आश्रम) देवेंद्र महाराजन, संतोष थापा (निरीक्षक त्रिवेणी), राजन न्योपाने (निरीक्षक सुस्ता) आदि अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी