नव पदस्थापित सीओ ने लिया प्रभार, कहा-जन शिकायतों को दूर करना प्राथमिकता

बगहा। बगहा दो सीओ के पद पर बुधवार को नवागत सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने योगदान कर लिया। उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 10:45 PM (IST)
नव पदस्थापित सीओ ने लिया प्रभार, कहा-जन शिकायतों को दूर करना प्राथमिकता
नव पदस्थापित सीओ ने लिया प्रभार, कहा-जन शिकायतों को दूर करना प्राथमिकता

बगहा। बगहा दो सीओ के पद पर बुधवार को नवागत सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव ने योगदान कर लिया। उन्होंने निवर्तमान सीओ राकेश कुमार ने प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय मुख्य समस्याओं पर चर्चा की। इस क्रम में स्थानांतरित सीओ ने अपने अनुभव नव पदस्थापित सीओ के साथ साझा किए। बता दें कि राकेश कुमार का स्थानांतरण दरभंगा जिले के जाले अंचल में हो गया है। उधर, प्रभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत सीओ ने कहा कि जन शिकायतों को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो लोग कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। कहा कि भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए वे जनता दरबार में आने वाले मामलों के त्वरित सुनवाई व निष्पादन पर बल देंगे। दूसरी ओर, स्थानांतरित सीओ राकेश कुमार ने कहा कि बगहा में बिताया गया वक्त आजीवन याद रहेगा। यहां के लोगों से मिले प्रेम की थाती मेहनताने के रूप में सदा साद रखूंगा। इस मौके पर अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे।

--------------------------

सीओ को दी गई विदाई :-

बगहा दो के स्थानांतरित सीओ राकेश कुमार के सम्मान में मंगलवार की संध्या पहर प्रखंड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने बीते तीन वर्षों में आपसी तालमेल के बल पर विकास कार्याें को गति देने की कोशिश की। अब दोनों अलग अलग प्रखंडों काम करेंगे, यहां साथ बिताए गए वक्त यादगार रहे। सीआइ जय प्रकाश प्रकाश ने स्थानांतरित सीओ को मिलनसार और क‌र्त्तव्यनिष्ठ बताया। इस मौके पर अधीनस्थ कर्मियों ने सीओ को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी