ठकराहां की तीन पंचायतों में बच्चों को नहीं दी गई पोलियो की खुराक

बगहा। ठकराहा प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमश श्रीनगर हरपुर तथा धूमनगर गंडक नदी की दो धा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 11:11 PM (IST)
ठकराहां की तीन पंचायतों में बच्चों को नहीं दी गई पोलियो की खुराक
ठकराहां की तीन पंचायतों में बच्चों को नहीं दी गई पोलियो की खुराक

बगहा। ठकराहा प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमश: श्रीनगर, हरपुर तथा धूमनगर गंडक नदी की दो धाराओं से घिरा हुआ है। इन पंचायतों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। बरसात के इस समय में आवागमन में होने वाली परेशानी के कारण न सिर्फ टीकाकरण अभियान बाधित है बल्कि बच्चों को पोलियो की दवा तक नहीं पिलाई जा सकी। श्रीनगर पहुंचने की मुश्किल को देख इसबार पोलियो का खुराक भी बच्चो को नहीं मिल पाया है। उक्त तीनों पंचायतों में आवागमन की असुविधा का हवाला दे स्वास्थ्य विभाग इच्छुक व्यक्तियों को टीका उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक नदी के जलस्तर में कमी नहीं होती है, टीकाकरण अभियान बाधित रहेगा। प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में पोलियो उन्मूलन अभियान का लाभ भी लोगों को नहीं मिला।

---------------

टीकाकरण में दूसरे पायदान पर ठकराहां प्रखंड :- प्रबंधक के अनुसार 18 से 44 वर्ष की उम्र के लगभग 23 हजार व 45 वर्ष से उपर उम्र के लगभग 11 हजार लोगो के टीकाकरण का लक्ष्य है। अबतक नौ हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। प्रखंड टीकाकरण के लक्ष्य के 21 फीसद तक पहुंचकर जिले में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। प्रबंधक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीकाकरण के लिए अभी कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है। शारीरिक दूरी का पालन नहीं :- कोरोना के तीसरे लहर की आशंका के बीच लोग लापरवाह हो गए हैं। ठकराहां बाजार में रविवार को न तो किसी को शारीरिक दूरी की चिता थी ना ही किसी ने मास्क लगा रखा था। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती क्यों नहीं बरती जा रही है।

chat bot
आपका साथी