सिसवन टोला के समीप नदी से तरबूज निकाल रहा युवक डूबा

बगहा। ठकराहां में मुसलाधार बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 10:39 PM (IST)
सिसवन टोला के समीप नदी से तरबूज निकाल रहा युवक डूबा
सिसवन टोला के समीप नदी से तरबूज निकाल रहा युवक डूबा

बगहा। ठकराहां में मुसलाधार बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण दियारे की सब्जी व तरबूज की फसल बर्बाद हो रही। फसल पानी के साथ नदी में बहता देख किसान घाटों पर जुट गए। इस बीच कुछ किसान नदी में उतरकर फसलों को निकालने लगे। इस दौरान एक युवक गहरे पानी में जाकर डूब गया। पीपी तटबंध के जीएच प्रभाग के 800 मीटर पर सिसवन टोला गांव के ठीक सामने यह हादसा हुआ। हादसे के शिकार युवक की पहचान यूपी के धानुकटोली निवासी 28 वर्षीय प्रदीप धानुक के रूप में की गई है। वह तरबूज व कद्दू निकालने के लिए नदी में जैसे ही उतरा, उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। वहां मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर आस पास जमा लोग पहुंचे और युवक की खोजबीन की। लेकिनख् तेज बहाव के कारण युवक को नहीं ढूंढा जा सका। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बता दें कि हजारों एकड़ फसल के नष्ट होने के कारण नदी में तरबूज और कद्दू दिख रहे हैं। जिसे निकालने के लिए ठकराहा प्रखंड के तटीय गांव भतहवा, सिसवन टोला, जगीरहा व यूपी के लक्षमीपुर और धानुकटोली से सैकडों लोग सुबह से ही नदी किनारे जमा थे। लेकिन, स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें हटाना तक उचित नहीं समझा। उक्त घटना के बाद भी लोग बेखौफ होकर नदी में उतरते दिखे। अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया की नदी की धारा में लोगों के उतरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे और लोगों को खदेड़ा। हादसे की जानकारी नहीं है। पुलिस को नदी किनारे पे्ट्रोलिग का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी