जड़ी-बूटियों से काढ़ा तैयार कर लोगों तक पहुंचा रही संस्था

बगहा। ठकराहां प्रखंड क्षेत्र में मानव विकास सेवा संस्थान के द्वारा जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:29 PM (IST)
जड़ी-बूटियों से काढ़ा तैयार कर लोगों तक पहुंचा रही संस्था
जड़ी-बूटियों से काढ़ा तैयार कर लोगों तक पहुंचा रही संस्था

बगहा। ठकराहां प्रखंड क्षेत्र में मानव विकास सेवा संस्थान के द्वारा जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार कर घर-घर पहुंचाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष पिटू तिवारी ने लोगों को कोरोनो बीमारी के लक्षण समझाने और उन्हें जागरूक रहने की अपील की है। संस्था के सदस्य गत एक सप्ताह से प्रतिदिन ठकराहा पंचायत के लोगों को घर घर पहुंच कर पिला रहे और लोगों से सकारात्मक सोच रखने और सावधानी बरतने के लिए अपील कर रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि लाकडाउन में लोग अपने घरों में हैं। न बाहर निकलना हो रहा है, न ही दोस्त-रिश्तेदारों से मिलना, जिदगी जैसे ठहर-सी गई है। घर में पड़े-पड़े लोग हर दिन एक जैसी दिनचर्या से ऊब गए हैं। भाग-दौड़ भरी जिदगी में इस ब्रेक ने लोगों की मानसिक सेहत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। लोगों के बीच चिता, भय, अकेलेपन और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। ऐसे मे हमारी संस्था के सदस्य कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान मे रखते जडी बूटियों से बना काढा लेकर लोगों के घरों तक पहुंच रहे है और उन्हे पिला रहे ताकि लोगों को मानसिक तनाव से छुटकारा मिले और सकारात्मक सोच के साथ कोरोना वायरस से निपटने की आंतरिक क्षमता मे वृद्धि हो। काढ़ा पीने से स्वास्थ्य को फायदा :-

समाजसेवी रामाधार तिवारी, गोविद तिवारी, बालदेव निषाद, रूपमती, कलावती देवी, गेन्हिया देवी, सनमती देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी जुकाम और खांसी से एक सप्ताह तक परेशान थे। कोरोना के भय से सहमे हुए थे। लेकिन लगातार तीन से चार दिनों तक काढा पीने के बाद राहत मिल गई। जड़ी-बूटी से तैयार हो रहा काढ़ा :-

संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि अयुष मंत्रालय के सुझाव के अनुसार गिलोय, तुलसी, अदरक, दालचीनी, काली मिर्च, नींबू, लांग, तेजपत्ता, अजवाइन, इलायची, सौंफ, मीठा मिश्रित कर प्रतिदिन काढा बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी