कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 75 स्वस्थ 170 एक्टिव

बगहा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को बगहा में दो संक्रमितों की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:02 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 75 स्वस्थ 170 एक्टिव
कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 75 स्वस्थ 170 एक्टिव

बगहा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को बगहा में दो संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में भवन निर्माण विभाग के सेवानिवृत लिपिक योगानंद प्रसाद, उम्र 65 वर्ष व बगहा एक की दवा दुकान अपना मेडिकल हॉल के संचालक संजय मिश्रा शामिल हैं। योगानंद प्रसाद के स्वजनों ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए बेतिया स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां से एक हफ्ते पूर्व उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई थी। सूचना मिलने के बाद शहरी पीएचसी के नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने दवाएं उपलब्ध कराईं। इस बीच शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया। स्वजनों ने बेतिया आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई थी तो फिर उन्हें किस आधार पर डिस्चार्ज किया गया। स्वजनों ने शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक पर भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, अपना मेडिकल हॉल के संचालक संजय मिश्रा की मौत पर दवा दुकानदारों में शोक की लहर है। दुकानदारों का कहना है कि दूसरों की सेवा करते करते वे स्वयं संक्रमण की चपेट में आए गए तथा उनका असामयिक निधन हो गया। बगहा दो में 170 एक्टिव, 75 हुए स्वस्थ :-

कोविड संक्रमण के प्रसार के बीच राहत भरी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। बगहा दो के नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि बगहा में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़ी है। डॉ. सिंह ने बताया कि अबतक कुल 75 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 170 लोग अभी भी दवाएं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से दवाओं के सेवन तथा आवश्यक एहतियात बरतने पर निश्चित ही वायरस को हराया जा सकता है। बगहा अनुमंडल में 52 लोग मिले संक्रमित :-

शुक्रवार को बगहा अनुमंडल में कुल 52 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें बगहा दो में 19, बगहा एक में 11 और रामनगर में 22 लोग संक्रमित पाए गए। जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को जरूरी दवाएं देकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया। बगहा दो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर पल पल नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी