मैट्रिक परीक्षा में बगहा की छात्राओं का जलवा, छात्र भी पीछे नहीं

बगहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार की दोप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 11:43 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा में बगहा की छात्राओं का जलवा, छात्र भी पीछे नहीं
मैट्रिक परीक्षा में बगहा की छात्राओं का जलवा, छात्र भी पीछे नहीं

बगहा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार की दोपहर बाद घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम जानने को परीक्षार्थी बेचैन रहे। इस दौरान सर्वर डाउन रहने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। देर शाम परीक्षा परिणाम दिखाई देने के साथ ही सफल परीक्षार्थी झूम उठे। बीते साल की भांति इस साल भी स्मार्ट सुगम क्लासेज के परीक्षार्थियों ने बाजी मारी व शत प्रतिशत रिजल्ट के साथ सभी परीक्षार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कोचिग के आकाश कुमार को 468, आरिफ खान को 437, कन्हैया कुमार को 433, सूरज कुमार को 429, कृष्णकांत कुमार को 426, कृष्णकांत पांडेय को 405, मौसम कुमारी को 398, हुसैन अली को 391, निशा कुमारी को 358, राहुल कुमार को 336 अंक प्राप्त हुए। सेमरा के अतिक अमन को 454 और मयंक राज को 383 अंक मिले। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजू मिश्रा और पप्पू मिश्रा को दिया। संस्थान के संचालक सुमन कुमार ने बताया कि कुल 40 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। सभी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरी ओर सरस्वती क्लासेज के संचालक विदेश्वर कुमार ने बताया कि उनके कोचिग की प्रीति कुमारी ने भी 468 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। को-आपरेटिव कोचिग सेंटर की तुलसी कुमारी 462 अंक के साथ कोचिग टॉपर रही। कुमारी शिखा शुक्ला का 458, प्रीति कुमारी 449 ,आयुष्मान अर्क 440 खुशी मिश्रा 423 अंक प्राप्त हुए। संचालक निप्पू कुमार पाठक ने बताया कि सभी छात्र प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण हुए। दूसरी ओर नगर के मलकौली निवासी रघुवंशमणि पाठक की पुत्री आशिनी कुमारी को 404 और अखिलेश्वर पाठक की पुत्री अस्मिता कुमारी को 401 अंक प्राप्त हुए। सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन व माता पिता के आशीर्वाद को दिया।

chat bot
आपका साथी