रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरुषों के साथ दिया कदमताल, पेश की मिसाल

बगहा। रविवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर के शिव मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 12:29 AM (IST)
रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरुषों के साथ दिया कदमताल, पेश की मिसाल
रक्तदान शिविर में महिलाओं ने पुरुषों के साथ दिया कदमताल, पेश की मिसाल

बगहा। रविवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर के शिव मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर की समाजसेवी संस्था मानव सेवा संगठन के तरफ से आयोजित इस कैंप में सदर अस्पताल बेतिया के ब्लड बैंक टीम का भी सहयोग रहा। जिसका उद्घाटन एसडीपीओ अर्जुन लाल, समाजसेवी सह इंजीनियर रतन शंकर झा, चीनी मिल के एसीएम विनय मिश्रा, डॉ. राशिद अजीम, हेमराज बैठा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदान के इस पुनीत कार्य में दिव्यांग व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दी। भैरोगंज से आए दिव्यांग ब्यास तिवारी व वार्ड छह निवासी शिवानी देवी ने ब्लड डोनेट कर लोगों को यह दिखा गया कि ये भी किसी से कम नहीं हैं। सभी रक्तदाता वीरों को संगठन के तरफ से प्रशस्ति पत्र, जूस, फल व मिठाई दिया गया। कैंप में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। इस मौके पर ब्लड बैंक बेतिया से चिकित्सक डॉ. के.एम.पी. पर्वे, लैब टेक्नीशियन मो. तबरेज, अख्तर, जीत बंधन, नंदलाल कुमार, सुनील कुमार, चंद्र भूषण के अलावा स्थानीय जन्मस्थान के निदेशक डॉ. किरण शंकर झा, समाजसेवी सुशील छापोलिया, डॉ. विजय चौधरी, जितेन्द्र सिंह के साथ संगठन के सदस्यों में रजनीश सिंह, सुजल सिंह, जयप्रकाश झा, भूषण झुनझनुवाला, रमाशंकर सोनी, टून्ना यादव, सरदार जुगनू सिंह, पिटू गुप्ता, करण कुमार गोंड, मुनिन्द्र मिश्रा, शिवम प्रताप सिंह, चंदन वर्मा, मनोज झा, विजय पटेल, मनोज पांडेय, विकास कुमार, सन्नी कुमार, मनोज सोनी, आनंद रेमी, मुकेश कुमार, आनंद शर्मा, संतोष उपाध्याय, बलजीत कुमार, सपन कुमार के साथ अन्य दानदाता उपस्थित थे। बता दें कि इससे पहले भी इस संस्था की पहल पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे कई मरीज लाभान्वित हुए हैं। संवाद प्रेषण तक 55 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 15 अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी