30 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेतिया। बैरिया प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर दुबौली पंचायत में विद्युत आपूर्ति नौतन प्रखंड से आपूर्ति क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 12:06 AM (IST)
30 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन
30 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बेतिया। बैरिया प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर दुबौली पंचायत में विद्युत आपूर्ति नौतन प्रखंड से आपूर्ति की जाती है। जहां विगत 21 अप्रैल की रात आई आंधी तूफान के कारण बिजली गुल है। लगभग 30 घंटे हो गए लेकिन बिजली नहीं आए। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। तिलंगही चौक पर जमकर प्रदर्शन किया तथा विभाग के कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे जहांगीर अंसारी, कुंदन कुमार, मनोज राम, रविद्र ठाकुर, अशर्फी चौधरी, रमेश भगत आदि ने बताया कि नौतन के विद्युत कनीय अभियंता से बात करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया जा रहा है। शिकायत करने वाले को एक घंटा के अंदर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने की बात कह टाल दे रहे है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कनीय विद्युत अभियंता का कहना यह हैं कि वह क्षेत्र उनके अंडर में नहीं आता है। मेरे पास फोन नहीं करें। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति नौतन पीएसएस से ही प्राप्त होती है। इस संबंध में ग्रामीण ने जब बैरिया के जेई से बात किया तो उन्होंने नौतन पीएसएस में खराबी होने की बात कही। वही जब ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता से दूरभाष पर बात की और दो प्रखंड क्षेत्रों के बीच की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल करने की बात कही। इस संबंध में नौतन कनीय विद्युत अभियंता रजत कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि मियांपुर तिलंगही पंचायत बैरिया प्रखंड क्षेत्र में आता है। जो उनके कार्य क्षेत्र में नही है। वहीं बैरिया के जेई आदित्यराज राज ने बताया कि नौतन पीएसएस में खराबी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। जबकि लाइनमैन जूना कुमार, रवि कुमार का कहना हैं कि पीएसएस में खराबी नहीं है। क्षेत्र में हम लोग पेट्रोलिग जांच कर रहे हैं। बहुत जल्द ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी