एक हेक्टेयर में करीब 40 क्विंटल गेहू की होगी पैदावार

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं की बेहतर खेती हुई है। इसकी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:57 PM (IST)
एक हेक्टेयर में करीब 40 क्विंटल गेहू की होगी पैदावार
एक हेक्टेयर में करीब 40 क्विंटल गेहू की होगी पैदावार

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं की बेहतर खेती हुई है। इसकी पैदावार 40 क्विटल प्रति हेक्टेयर होने की संभावना है। डीएम श्री कुमार शनिवार को नौतन प्रखंड के पकड़िया पंचायत अंतर्गत चुरामन पट्टी गांव स्थित कृषक धीरज तिवारी के खेत में जीरो टिलेज गेहूं की फसल कटनी प्रयोग के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई। फसल कटली का प्रयोग 10 गुणा 05 मीटर भूखंड में किया गया। जिलाधिकारी ने इसके लिए फसल कटनी के लिए प्लॉट का चयन आदि बिन्दुओं की भी जानकारी ली। उन्होंने किसान धीरज तिवारी से बीज, सिचाई, बुआई, उर्वरक, फसल उपज से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं आवश्यक जानकारी ली। साथ ही उपस्थित किसानों से सरकार की चल रही कृषि योजनाओं का भी फीडबैक लिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष गेहूं फसल कटनी का सफल प्रयोग किया गया। 10म05 मीटर भूखंड में 20 किलो 920 किलोग्राम गेहूं की पैदावार हुई है। इस तरह एक हेक्टेयर खेत में लगभग 40 क्विटल गेहूं उत्पादन की संभावना है, जो अत्यंत ही सुखद है। मौके पर सहायक समाहर्ता सेधु माधवन एस, एसडीएम विद्यानाथ पासवान, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद, किसान राघोशरण प्रसाद, गोपालजी प्रसाद आदि मौजूद रहे। स्थित रहे।

----------------------------------------

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम ने किया ग्रामीणों को जागरूक

नौतन, संवाद सूत्र : फसल कटनी का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ग्रामीणों से कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। उनसे पूरी सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमेशा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, आपस में दो गज की दूरी का पालन करें तथा समय-समय हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि कृषी कर्मियों के माध्यम से कृषकों तथा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कराने का निर्देश दिया। उनके माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित गाइडलाइन का सत फीसद अनुपालन कराने को कहा।

chat bot
आपका साथी