मिशन मोड में कराएं कोविड 19 का टीकाकरण : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मिशन मोड टीका दिलवाने का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:48 PM (IST)
मिशन मोड में कराएं कोविड 19 का टीकाकरण :  डीएम
मिशन मोड में कराएं कोविड 19 का टीकाकरण : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मिशन मोड टीका दिलवाने का काम कराने को कहा है। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने में अत्यंत ही कारगर है। जिले में कोविड-19 टीका पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। सभी संबंधित अधिकारी हर हाल में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत के कम से कम 50-60 व्यक्तियों को संबंधित टीकाकरण स्थल पर बुलाकर अनिवार्य रूप से कोविड-19 का टीका दिलाना सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने को भी कहा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी को वैक्सीनेशन कार्य का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में प्रत्येक घर को 06-06 मास्क उपलब्ध कराया जाना है। मास्क वितरण का कार्य तीव्र गति से कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही मेडिसिन शॉप की भी लगातार जांच कराने के साथ =साथ सुनिश्चित किया जाय कि कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाईयां निर्धारित दर पर ही बिक्री हो। किसी भी सूरत में ज्यादा कीमत पर कोविड-19 दवा की बिक्री नहीं हो। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से निर्धारित दर से ज्यादा कीमत पर दवा बेचने की शिकायत प्राप्त होती है, तो त्वरित गति से जांच कर दोषी दुकानदार के विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से मेडिसिन किट उपलब्ध कराने को कहा। ऐसे व्यक्तियों का नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा सके। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से भी समय-समय पर उनके स्वास्थ्य रिकवरी के बारे में जानकारी जुटाई जाए।

chat bot
आपका साथी