तीन दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित कर पटना लौटे वन मंत्री

बेतिया। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना एवं सरैयामन झील के विकास के लिए तीन दिवसीय भ्रमण पर आए वन प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:52 PM (IST)
तीन दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित कर पटना लौटे वन मंत्री
तीन दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित कर पटना लौटे वन मंत्री

बेतिया। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना एवं सरैयामन झील के विकास के लिए तीन दिवसीय भ्रमण पर आए वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू सोमवार की सुबह में पटना लौट गए। सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार का ताजा आदेश मिलते हीं भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित कर मंत्री पटना वापस लौट गए। मंत्री ने बताया कि वीटीआर समेत सरैयामन झील के विकास की योजना को लेकर तीन दिवसीय भ्रमण करने के लिए आए थे। बीते 21 मई की शाम में मंत्री वाल्मीकनगर पहुंचे थे। 22 मई को वाल्मीकिनगर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। 23 मई की शाम में सरैयामन झील का निरीक्षण करने पहुंच गए। देर शाम तक निरीक्षण करने के बाद मंत्री बेतिया सर्किट हाउस में आकर ठहरे थे। अभी वीटीआर के मंगुराहा वन क्षेत्र के निरीक्षण का कार्यक्रम शेष था इसबीच, सोमवार की सुबह में मंत्री के आप्त सचिव को सरकार के अपर मुख्य सचिव का एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसके तुरंत बाद मंत्री भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित कर पटना के लिए रवाना हो गए। सरकार के अपर मुख्य सचिव ने का यह पत्र बिहार के सभी मंत्री के आप्त सचिवों को संबोधित है, जिसमें कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे बिहार को बचाने के लिए लॉकडाउन अवधि में वाहनों से मंत्री के परिभ्रमण का असर जनता पर प्रतिकूल पड़ेगा। इसलिए आप्त सचिव मंत्री को समझाएं कि प्रतिबंध के दौरान परिभ्रमण स्थगित करें और अधिक आवश्यक हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से योजनाओं की समीक्षा करें।

chat bot
आपका साथी