डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के मरीजों को नियमित देखें चिकित्सक : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जीएमसीएच अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 12:17 AM (IST)
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के मरीजों को नियमित देखें चिकित्सक : डीएम
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के मरीजों को नियमित देखें चिकित्सक : डीएम

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जीएमसीएच अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संबंधित चिकित्सक को नियमित रूप से विजिट करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को कोविड वार्ड का विजिट कर प्रत्येक भर्ती मरीज पर संवेदनशीलता के साथ विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम श्री कुमार गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में यह निर्देश दिया। इसमें किसी तरह की लापरवाही बरतने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। वहीं सांसद डा. संजय जायसवाल ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, जीएमसीएच में ससमय शत फीसद चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति पर बल दिया। डीएम ने जीएमसीएच. में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या-06254-295144) 24म7 की तर्ज पर दूरभाष संख्या संचालित करने का निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता सेधु माधवन एस., उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद, जीएमसीएच के अधीक्षक डा1 प्रमोद कुमार तिवारी, प्राचार्य जीएमसीएच डा. विनोद प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

----------------------------------------

तीन शिफ्ट में लगी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की ड़यूटी

बैठक में अस्पताल अधीक्षक डा. तिवारी ने बताया कि चिकित्सकों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में संचालित की जा रही है। पहला शिफ्ट 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक, दूसरा शिफ्ट 02.00 बजे अपराह्न से 09.00 बजे रात्रि तक एवं तीसरा शिफ्ट 09.00 बजे रात्रि से 8.00 बजे सुबह तक निर्धारित है। इसमें 42 चिकित्सकों को रोस्टर वार प्रतिनियुक्त किया गया है। इसमें साप्ताहिक रूप से 21 चिकित्सक लगाए गए हैं। सभी आठ -आठ घंटे के लिए कार्य कर रहे हैं। इनके साथ -साथ पांच-पांच नर्स एवं दो-दो चतुर्थवर्गीय कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी