जीएमसीएच में दो, बगहा व नरकटियागंज में लगेंगे एक-एक आक्सीजन प्लांट

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले में कोरोना के संभावित तीसरे लहर को मात देने के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 12:20 AM (IST)
जीएमसीएच में दो, बगहा व नरकटियागंज में लगेंगे एक-एक आक्सीजन प्लांट
जीएमसीएच में दो, बगहा व नरकटियागंज में लगेंगे एक-एक आक्सीजन प्लांट

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले में कोरोना के संभावित तीसरे लहर को मात देने के लिए तीन-तीन आक्सीजन प्लांट के अधिस्थापित करने की बात कही है। इसमें दो आक्सीजन प्लांट जीएमसीएच में तथा एक-एक बगहा एवं नरकटियागंज में लगाए जाएंगे। शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा बैठक में डीएम श्री कुमार ने तीनों आक्सीजन प्लांट ससमय अधिस्ठापन हो जाय, इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। ताकि उनके द्वारा समन्वय स्थापित कर यह काम समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर जीएमसीएच के प्राचार्य डा. विनोद प्रसाद, जीएमसीएच के अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डा. वीरेन्द्र कुमार चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि पीएसए प्लांट के फंक्शनल हो जाने के उपरांत जिले को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए दो तकनीकी कर्मियों, जेनरेटर की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, पाईप लाईनिग की व्यवस्था आदि कार्य ससमय करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जिले में टेस्टिग की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है। सिविल सर्जन को टेस्टिग की गति को बढ़ाते हुए ससमय निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की बात बताई। साथ ही जलजमाव को लेकर संचालित कम्युनिटी किचेन में आने वाले सभी व्यक्तियों की टेस्टिग और वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित कराने को कहा। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन कराने तथा सुरक्षा के ²ष्टिकोण से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी सेशन साईट पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक से बात कर इस दिशा में कार्रवाई करने की बात कही गयी। बैठक में जीएमसीएच सहित सभी सरकारी संस्थानों में ह्यूमन रिसोर्स की उपलब्धता, उपस्थिति, आवश्यक संसाधन, दवाई, एईएस, जेई की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य आदि की समीक्षा की गयी।

chat bot
आपका साथी