20 लाभुकों को ऑन स्पाट उपलब्ध कराया गया पीएम आवास योजना का लाभ

बेतिया। कोई जरूरतमंद आवास योजना के आच्छादन से वंचित नहीं रहे इसके लिए ग्रामीण विकास विभा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:36 AM (IST)
20 लाभुकों को ऑन स्पाट उपलब्ध कराया गया पीएम आवास योजना का लाभ
20 लाभुकों को ऑन स्पाट उपलब्ध कराया गया पीएम आवास योजना का लाभ

बेतिया। कोई जरूरतमंद आवास योजना के आच्छादन से वंचित नहीं रहे, इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित कर रहा है। इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने गुरुवार को योगापट्टी के बहुअरवा में पीएम आवास योजना का भौतिक सत्यापन कराया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, योगापट्टी, अंचल निरीक्षक, योगापट्टी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी, योगापट्टी उपस्थित रहे। यहां कुल 68 परिवार अस्थायी रूप से पलायन प्रतिवेदित किया था। भौतिक जाँच के क्रम में वर्तमान में 20 लाभुक उपलब्ध पाए गए। उप विकास आयुक्त इन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने तथा वैसे लाभुक जो स्र्थाई रूप से पलायित हो चुके है, उनका नाम प्रतीक्षा सूची से हटाने की कार्रवाई करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। इस पंचायत अंतर्गत कुल 122 भूमिहीन लाभुक प्रतिवेदित हैं। सभी लाभुकों के साथ पंचायत भवन बहुअरवा में बैठक करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इस योजना से लाभान्वित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। साथ ही 07 दिसंबर तक लाभुकवार वर्तमान में निवास कर रहें भूमि से संबंधित विवरणी अंचल निरीक्षक को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। किस्त विमुक्ति के उपरान्त भी आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर रहें लाभुको को 10 दिनों के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए हिदायत दी गई। यदि उनके द्वारा यह नहीं किया जाता है, तो उनसे राशि की वसूली से संबंधित कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। कुछ लाभुको द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरी प्राप्त नहीं होने की बात बताई गई इसका त्वरित निष्पादन करने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।

chat bot
आपका साथी