जिले में कोरोना से 258 नए संक्रमित, दो की मौत

बेतिया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। इसमें सबसे भयावह स्थित यह ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:59 PM (IST)
जिले में कोरोना से 258 नए संक्रमित, दो की मौत
जिले में कोरोना से 258 नए संक्रमित, दो की मौत

बेतिया। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। इसमें सबसे भयावह स्थित यह है कि कोरोना के आए दूसरे स्ट्रेन में पिछले चौबीस घंटे में दो की मौत हो गई है। दोनों ही संक्रमित शुक्रवार की रात जीएमसीएच में इलाज के लिए दाखिल कराए गए थे। इलाज के दौरान दोनों संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 39 हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें मोतिहारी एवं बेतिया के एक- एक शामिल हैं। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकडा 7035 पहुंच गया है। हालांकि अब तक 6110 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना के दूसरी लहर में रिकवरी दर भी नीचे गिर रहा है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो हजार से ज्यादा लोगों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। शनिवार को जांच रिपोर्ट आया है, जिसमें 258 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सभी लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम को संक्रमितों का निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। साथ टेली कांफ्रेंसिग के माध्यम से एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है। अगर किसी में ज्यादा संक्रमण पाया जाता है,तो उसे जीएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। ताकि उनका बेहतर तरीके से इलाज हो सके। अभी 19 संक्रमितों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। ट्रेन से उतरे 157 प्रवासियों की जांच में 16 निकले पॉजिटिव

बेतिया : जिले में बाहर से आ रहे प्रवासियों की जांच के लिए बेतिया, रामनगर, बगहा एवं नरकटियागंज स्टेशनों पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तीन ट्रेनों से उतरे 157 प्रवासियों की जांच में 16 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए कोरोना संक्रमितों में सिमटम के अभाव में उन्हें अपने-अपने घरों में जाकर होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई। आज जिले में पहुंची 12000 वैक्सीन की खेप

जिले में शनिवार को 12 हजार वैक्सीन की खेप राज्य मुख्यालय से पहुंच चुकी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आज ही सभी वैक्सीन को विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर भेज दी जाएगी। रविवार की सुबह से लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को 72 केन्द्रों पर टीकाकरण की पहली और दूसरी डोज दी गई। इधर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 170 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इसमें 42 वरीय नागरिकों को पहला डोज दिया गया। इसमें 23 पुरुष एवं 19 महिलाएं शामिल थीं। जबकि 38 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। 45 साल के 78 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें क्रमश: 39 पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे। इस उम्र के 10 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। इसमें चार पुरुष एवं छह महिलाएं शामिल थीं। दूसरे दिन भी बंद रहा एचडीएफसी बैंक

जिला मुख्यालय स्थिति एचडीएफसी बैंक की शाखा के शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन कर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने से शनिवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। अधिकारिक तौर पर 18 अप्रैल तक इस शाखा को बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी