नगर व प्रखंड में अब तक 6015 लोगों का टेस्ट, 645 मिले संक्रमित

बगहा। रामनगर शहर व प्रखंड में पिछले साल की तुलना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:41 PM (IST)
नगर व प्रखंड में अब तक 6015 लोगों का टेस्ट,  645 मिले संक्रमित
नगर व प्रखंड में अब तक 6015 लोगों का टेस्ट, 645 मिले संक्रमित

बगहा। रामनगर शहर व प्रखंड में पिछले साल की तुलना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी अंतर दिख रहा है। बीते वर्ष में 100 में दो से चार तक पॉजिटिव मिलते थे। जो अब बढ़कर 10 फीसद हो गए हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं। बीते एक अप्रैल से लेकर अब तक हुए जांच के आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं। बता दें कि बीते एक अप्रैल से लेकर बीते गुरुवार तक कुल 6015 लोगों का टेस्ट किया गया है। जिसमें अब तक 645 संक्रमित सामने आए हैं। जो 10 फीसद से भी अधिक है। वहीं गुरुवार को कुल 384 लोगों की जांच की गई। जिसमें 21 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि इसमें से आधे से अधिक अब होम क्वारंटाइन की अवधि को पूरा कर सामान्य भी हो चुके हैं। गुरुवार को सभी मिले संक्रमित 267 रैपिड एंटीजेन किट से हुए जांच में सामने आए हैं। बाकी 117 आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं है। वहीं इस दौरान 220 लोगों को टीका भी दिया गया। जिसमें पीएचसी के अलावा बखरी अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर 107 पुरुष व 113 महिलाओं को इसका लाभ मिला। इसमें प्रथम डोज के साथ दूसरे डोज वाले भी शामिल थे। शुक्रवार को भी पीएचसी के साथ बखरी में टीकाकरण का कार्य किया गया। इधर रेलवे स्टेशन के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में टेस्ट कार्य हुआ। लेखापाल सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि सभी कार्यों की मॉनीटरिग की जा रही है। बता दें कि लेखापाल भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित हैं। जो होम क्वारंटाइन में ही वर्क फार्म होम से सभी कार्यों को करते आ रहे हैं। इधर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने बताया कि सभी होम क्वारंटाइन में रहने वालों पर नजर बनाकर रखी जा रही है। सभी को समय से चिकित्सकीय सुविधा मुहैया हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी