बाढ़ व भारी बारिश से क्षतिग्रस्त अधिकांश जगहों पर बहाल हुआ आवागमन

बेतिया। जिलाधिकारी ने भारी बारिश एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल पुलियों एवं सड़कों को शीध्र मरम्म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:17 AM (IST)
बाढ़ व भारी बारिश से क्षतिग्रस्त अधिकांश जगहों पर बहाल हुआ आवागमन
बाढ़ व भारी बारिश से क्षतिग्रस्त अधिकांश जगहों पर बहाल हुआ आवागमन

बेतिया। जिलाधिकारी ने भारी बारिश एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल पुलियों एवं सड़कों को शीध्र मरम्मत कराते हुए इस पर तत्काल अवागतन शुरू कराने को कहा है। इस बाबत सभी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को इस दिशा में निरीक्ष्ण करने एवं तीब्र गति से मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। इधर तेजी से सड़कों की मरम्मत किए जाने से अधिकांश सड़कों से आवागमन शुरू हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग, नरकटियागंज अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के कुड़िया कोठी-चुहड़ी-महना सड़क, चौबे टोला माथ-प्राईमरी स्कूल, नरकटियागंज प्रखंड के अंजुआ पीडब्लूडी रोड-लेदिहरवा, चितावनपुर-माल्दा, आरइओ सड़क-पंचनमवा गौनाहा प्रखंड के सहोदरा-दोमाठ, पीडब्लूडी रोड-बेदौली की मरम्मति कर आवागमन सुचारू कर दिया गया है। वहीं मटियरिया पीएमजीएसवाइ-चर्तुभुजवा, सरगटिया-मंगलहिया, एकडेयरी-बिरठ घाट, सिकटा-सूर्यपुर, छड़दवाली चौक-छड़दवाली, बेतिया-नरकटियागंज मुख्य सड़क से मुसहर टोली (चनपटिया), टावर चौक-बाजार चौक (चनपटिया), आंगनबाड़ी केन्द्र, बनपटिया-बंधु घाट आदि जगहों पर कार्य प्रगति रहने की बात बताई गई है। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग, बगहा-02 अंतर्गत भितहां प्रखंड अंतर्गत करैया बसौली ईस्ट टोला-करैया बसौली बिचली टोला, मसजिदिया टोला-डीहीपकड़ी, मलाही टोला-भूईधरवा, नवगावां ब्रिज-मुड़ाडीह पीपी बांध, खैरा टोला-संत पट्टी, मधुबनी प्रखंड के नैनहा-करैया बसौली में कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई है। इसीतरह ठकराहां प्रखंड के नवका टोला-नौतन गुरवलिया, पीडब्लूडी सड़क-मोतीपुर पश्चिमी टोला, पीडब्लूडी सड़क-सिसवा टोला, निर्मल चैधरी टोला-तार टोला, डोम टोला-ठकराहां बजरी टोला, ठकराहां-नवका टोला एवं हरपुर-पुनैनिया के बीच कार्य शीध्र पूर्ण होने की जानकारी दी गई है। इसी तरह जन्य जगहों पर तेजी से मम्मत का काम किया जा रहा है। बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, गांव की सड़कें जलमग्न मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र मे लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गांव की सड़कों में जलजमाव के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही है। वहीं सकरौल, पिडाड़ी, सूखलही, मर्जदवा तथा सीमावर्ती इनारवा बाजार में अधिक जलजमाव है। हालांकि बारिश से ईख और आम की फसल को फायदा तो हुआ है वहीं सब्जी के फसल को काफी नुकसान हुआ है।जो किसान बिचड़ा गिराने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी।किसान पूरी तरह से परेशान है। झमाझम बारिश से सीमावर्ती इनरवा बाजार की सड़क पर एक से डेढ़ फुट जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों ने बताया कि सड़क के बगल में नाली की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव हो जाता है। जिससे वाहनों को कौन कहे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली रास्ता में भी जल जमाव हो गया जिससे मरीज और उनके अभिभावकों को परेशानी उठाना पड़ा। बारिश से गांव की सड़कें कीचड़मय हो गई।इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क में मिट्टी भराई का काम बंद हो गया है।वहीं भंगहा,सिसवा ताजपुर,धुमाटाड़,पचरौता,कोटवा आदि गांव में आवाजाही में दिक्कत है।

chat bot
आपका साथी