खरीदारी करते वक्त रहे सावधान, दूर रहेगा संक्रमण का खतरा

बगहा। रामनगर बाजार में सब्जी व फल को हाथ में लेकर देखना नाक से सूंघना चखना आदि भारी पड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:33 PM (IST)
खरीदारी करते वक्त रहे सावधान, दूर रहेगा संक्रमण का खतरा
खरीदारी करते वक्त रहे सावधान, दूर रहेगा संक्रमण का खतरा

बगहा। रामनगर बाजार में सब्जी व फल को हाथ में लेकर देखना, नाक से सूंघना, चखना आदि भारी पड़ सकता है। सब्जी की खरीदारी के दौरान बाजार में भीड़, दुकानदार का मास्क में नहीं रहना, पैसे के लेन देन के क्रम में कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है। इसके लिए सजग रहना जरूरी है। अगर एक बार कोरोना घर आ गया तो, फिर यह परिवार पर भारी पड़ सकता है। कई ऐसे कोरोना के कूरियर हैं, जिनको पता नहीं है। पर, अपने साथ इस रोग को दूसरे में दे रहे हैं। पिछले लॉकडाउन व कोरोना काल के दौरान लोग सब्जी व फलों को कम से कम कुछ घंटों के लिए बाहर रख देते थे। साथ हीं पैकेट वाले सामग्री को सैनिटाइज किया जाता था। पर, आज लोग इसको लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि इस तरह की सावधानी जरूरी है। चिकित्सक डॉ. सुशांत पांडेय का कहना है कि बाहर से कोई भी फल व सब्जी को लाएं तो उसे गर्म पानी से धो लें। साथ हीं पानी में नमक डालकर उसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इसके बाद हीं इसका इस्तेमाल करें। डिब्बा बंद व पैकेट वाले सामग्री को अच्छी तरह से सैनिटाइज कर लें। उसके बाद हीं इसे खोलें। कभी भी पैकेट को दांत से नहीं खोलें। इसके लिए चाकू का इस्तेमाल करें। कभी भी अधिक आवश्यकता होने पर हीं घर से निकलें। साथ ही लौटने पर कपड़े बाहर निकालकर अच्छी तरह से स्नान कर लें। बता दें कि कोरोना के दूसरे चरण का संक्रमण काफी घातक है। साथ हीं यह बहुत जल्दी हीं दूसरे को अपने चपेट में ले रहा है। जिसके लिए सावधानी बहुत हीं जरूरी है। ------------------- महिलाएं हैं सजग ------------------ राज कंपाउंड निवासी शिक्षिका पूनम तिवारी का कहना है कि बाजार से कोई भी सामग्री घर आने पर उसे अच्छी तरह साफ करने व कम से कम 12 घंटे धूप में रखने के बाद हीं उसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए गर्म पानी व नमक का इस्तेमाल किया जाता है। गोला बाजार निवासी कंचन देवी का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी तरकीब पिछले साल से हीं अपनाई जा रही है। इस बार तो, खतरा अधिक है। इसलिए सबका सचेत रहना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी