डोर-टू-डोर सर्वे कर सौंपे रिपोर्ट, लापरवाही पर कार्रवाई तय

बगहा। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता लेकर आशा आशा फैसिलिटेटर तथा एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:50 PM (IST)
डोर-टू-डोर सर्वे कर सौंपे रिपोर्ट, लापरवाही पर कार्रवाई तय
डोर-टू-डोर सर्वे कर सौंपे रिपोर्ट, लापरवाही पर कार्रवाई तय

बगहा। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता लेकर आशा, आशा फैसिलिटेटर तथा एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सपन्न हुआ। स्वास्थ प्रबंधक रितेश कुमार स्वरूप ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पहले घर घर का सर्वे कार्य हर हाल में पूरा कर लेना है । ड्यू लिस्ट को अद्यतन कर लेना है । सभी प्रकार के डाटा को एकत्रित कर लेना है । यह कार्यक्रम 2 दिसंबर से आगाज हो रहा है । इसलिए सघन मिशन इंद्रधनुष को हर हाल में सफल बनाना है । सर्वेक्षण कार्य में कोताही बरतने वाले के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा होगी । इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है । अपने अपने पोषक क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लेना है। आशा फैसिलिटेटर के नेतृत्व मे आशा सर्वे करेंगी । सर्वेक्षण में एकभी घर नहीं छूटना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ के मनीटर सचिन कुमार, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविद्र कुमार शर्मा, आशा फैसिलिटेटर मीना देवी ,आरती देवी, बिदु देवी, एएनएम अंजू कुमारी, प्रीति कुमारी ,रीता कुमारी ,सुजाता कुमारी, नूतन सिन्हा ,बबिता कुमारी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी