टीकाकरण को डोर टू डोर सर्वे शुरु, वोटर लिस्ट के आधार पर तैयार होगी डाटा

बेतिया। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी। इसके लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST)
टीकाकरण को डोर टू डोर सर्वे शुरु, वोटर लिस्ट के आधार पर तैयार होगी डाटा
टीकाकरण को डोर टू डोर सर्वे शुरु, वोटर लिस्ट के आधार पर तैयार होगी डाटा

बेतिया। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी। इसके लिए विभागीय कवायद तेज कर दी गई है। कोरोना टीका लेने वाले एवं अब तक इससे वंचित लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार करने के लिए विभाग द्वारा मंगलवार से सर्वे महाअभियान का आगाज किया गया। यह अभियान 21 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका डोर टू डोर पहुंचकर सर्वे करेंगी। सर्वे पंचायत वोटर लिस्ट के आधार पर किया जाना है। बताया जाता है कि सर्वे महाअभियान की सफलता के लिए पंचायत स्तर पर आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका की टीम बनाई गई है। टीम की मॉनीटरिग प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर की जा रही है। सभी टीम को मतदाता सूची मुहैया कराई गई है। वोटर लिस्ट में शामिल एक-एक लोगों के दरवाजे पर टीम दस्तक देगी और टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए फॉर्मेट का संधारण करेगी। इस कार्य में करीब 3215 आशा का सहयोग लिया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले सर्वे अभियान की सफलता में आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका की संख्या कम पड़ने पर मोबिलाइजर का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है।

-------------- पूछ रही आशा, आपने टीका ली या नहीं

सर्वे महा अभियान के दौरान आशा सेविका डोर टू डोर पहुंचकर लोगों से टीकाकरण संबंधित जानकारी हासिल कर रही है। क्या आपने टीका ले ली है? पहला डोज या दोनों? परिवार में कितने सदस्य हैं? 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सदस्यों की संख्या कितनी है? कौन-कौन से लोग टीका लिए हैं? दोनों दोनों डोज लेने वालों की संख्या कितनी है? आदि तमाम सवाल टीम द्वारा पूछी जा रही है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए फॉर्मेट में इसकी डाटा तैयार की जा रही है। मकसद है वंचित लोगों को टीका से आच्छादित करना।

----------- 20़.58 लाख लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन

विभागीय आंकड़ों के अनुसार करीब 20 लाख 58 हजार लोगों को टीका दी जा चुकी है। इसमे फ‌र्स्ट डोज लेने वालों की संख्या करीब 16 लाख 99 हजार 468 है। जबकि करीब 3 लाख 59 हजार 335 लोगों को दूसरा डोज लगा दिया गया है। हालांकि यह आंकड़ा 16 अक्तूबर तक का ही है। जबकि हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है।

----------------

इनसेट

बस स्टैंड में 24 घंटे में 71 प्रवासियों की कोरोना जांच,

दीपावली और छठ को लेकर टीकाकरण और कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर कैंप लगाकर बाहर से आने वाले लोगों की जांच और टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर स्थिति बस स्टैंड में विगत 24 घंटे के अंदर कुल 71 लोगों की जांच की गई है। इसमें 27 लोगों की आरटीपीसीआर और 44 लोगों का एंटीजेंट टेस्ट शामिल है।

---------------

इनसेट बयान

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं विभिन्न माध्यमों से कोरोना की जांच की जा रही है। टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है। टीका से वंचित लोगों की डाटा तैयार करने के लिए वोटर लिस्ट के आधार पर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे 21 अक्टूबर तक चलेगा। सर्वे के बाद छूटे हुए लोगों तक टीका की डोज निश्चित रूप से पहुंचाई जाएगी।

सलीम जावेद

डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति, बेतिया

chat bot
आपका साथी