हर्षोल्लास के साथ निकली डोली यात्रा, मां के दर्शन को उमड़े भक्त

बगहा । शेरों वाली मइया की जय मां दुर्गे की जय महिषासुर मर्दनी की जय आदि जयघोष के साथ मंगलवार को हरनाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप से माता दुर्गा की बेलपत्र पूजन के लिए भव्य डोली यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:11 PM (IST)
हर्षोल्लास के साथ निकली डोली यात्रा, मां के दर्शन को उमड़े भक्त
हर्षोल्लास के साथ निकली डोली यात्रा, मां के दर्शन को उमड़े भक्त

बगहा । शेरों वाली मइया की जय, मां दुर्गे की जय, महिषासुर मर्दनी की जय आदि जयघोष के साथ मंगलवार को हरनाटांड़ स्थित दुर्गा मंडप से माता दुर्गा की बेलपत्र पूजन के लिए भव्य डोली यात्रा निकाली गई। डोली यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त मां जगदम्बा की जयघोष कर रहे थे। बताते चलें कि अहले सुबह से ही थरुहट क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में डोली यात्रा और बेलपत्र पूजन की तैयारियां शुरू हो गई थी। जिसको लेकर दोपहर में डोली यात्रा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई। डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त व गण्यमान्य लोग शामिल हुए। जिससे पूरे क्षेत्र में जय माता दी की गूंज दिन भर गूंजता रहा। बेलपत्र पूजन के बाद डोली वापस पंडाल में पहुंची जहां विधिवत ढंग से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता काल रात्रि की पूजा कर संध्या पहर मंदिरों में देवी के पट खोल दिए गए। माता के पट खुलते ही दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भारी संख्या में महिला व पुरुष देवी दर्शन को मंदिरों में पहुंच रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही हरनाटांड़, बैरिया खुर्द, सिधांव, खजुरिया, प्रेमनगर, बैरिया कला, गोनौली, रामपुर सहित समूचे क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। वैदिक मंत्रोच्चार और देवी गीतों से फिजां में दशहरा की खुशबू घुलने लगी है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही देवी स्थानों पर जुटेगी। बताया जा रहा है कि गुरुवार को महिला श्रद्धालु डलिया चढ़ा कर उपवास रखेंगी। वैसे अब हर दिन पूजा पंडालों और मंदिरों में पूजा अर्चना विधि पूर्वक की गई। बिना डीजे के शांतिपूर्ण व सादगी से मन रही नवरात्रि : मंगलवार को दुर्गा मंदिरों का पट खुलने के बाद से ही माता के दर्शन को भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं सप्तमी पूजा के बाद शाम से विभिन्न बाजार और गांवों में छोटा मेला भी गुलजार हो गया। लौकरिया थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर जगहों पर लोग प्रतिमा स्थापित कर देवी दुर्गा की पूजा अर्चना में जुटे हैं। शाम के वक्त हरनाटांड़ सहित थरुहट क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में काफी भीड़ देखी गयी। हालांकि इस बार कोरोना व पंचायती चुनाव के मद्देनजर काफी संजीदगीपुर्ण ढंग से पूजा अर्चना किया जा रहा है। किसी भी पंडाल में डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिली है। जिसकी वजह से काफी सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्र का ये पावन पर्व मनाया जा रहा है। पूजा पंडाल में आए श्रद्धालुओं को लगेगा कोविड का टीका : इस बार पूजा पंडालों में कोविड वैक्सीनेशन की भी व्यवस्था की गई है। यहां पंडाल में एक स्टॉल लगाकर कोविड-19 का टीका भी श्रद्धालुओं को लगाया जा रहा है। मंगलवार को पीएचसी के चिकित्सक डॉ. इरशाद आलम की अध्यक्षता में निवर्तमान मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, समाजसेवी मदन साह व केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर संजय द्विवेदी की मौजूदगी में हरनाटांड़ स्थित पूजा पंडाल में वैक्सीनेशन कैम्प का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि उक्त वैक्सीनेशन कैम्प शुक्रवार तक लगातार चलता रहेगा। जहां छूटे भटके लोग जो पूजा अर्चना करने आएंगे और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी उन्हें टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी