चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से रोस्टर के मुताबिक करनी होगी ड्यूटी

बगहा । लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार को प. कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:43 PM (IST)
चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से रोस्टर के मुताबिक करनी होगी ड्यूटी
चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से रोस्टर के मुताबिक करनी होगी ड्यूटी

बगहा । लंबी प्रतीक्षा के बाद सोमवार को प. कमलनाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। इसके पूर्व 29 नवंबर 2020 को बैठक हुई थी। बैठक के लिए सभापति जरीना खातून सहित सभी सदस्यों ने कई बार पत्राचार तक किया था। विगत माह 20 अगस्त को बैठक होनी थी। वह बैठक प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एसपी अग्रवाल के बीमार होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। बता दें कि अस्पताल में लगातार कुव्यवस्था को लेकर सीएस विरेंद्र कुमार चौधरी ने पहली बार इस अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बगहा दो पीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज को नियुक्त किया है। अब ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था अपडेट होती है या नहीं, देखना रोचक होगा। बैठक में राज्यसभा सदस्य सतीशचंद्र दूबे, विधायक राम सिंह, उपसभापति जितेंद्र राव, सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में कई अहम निर्णय लिया गया। इसमें सभी चिकित्सकों और कर्मियों को रोस्टर के अनुसार काम करना होगा। ताकि अनुमंडल के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के सेवा का लाभ मिल सके। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी के तीसरे फेज की तैयारी पर चर्चा के दौरान आक्सीजन प्लांट, पीपी किट के साथ दवा आदि की उपलब्धता पर चर्चा की गई। मरीजों के अस्पताल में बैठने के लिए निर्माण, शौचालय निर्माण, आदि के साथ संचालित दवा दुकान को लेकर चर्चा की गई। डॉ. केबीएन सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लाभुक को मिले इस पर मंत्रणा हुई। बैठक में सभी संबंधित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी