शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं

गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर मुखिया के आवास पर शुक्रवार को शाम में मुखिया संघ की बैठक आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:01 AM (IST)
शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं
शौचालय निर्माण में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं

बेतिया। गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर मुखिया के आवास पर शुक्रवार को शाम में मुखिया संघ की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिमा ¨सह ने की। उन्होंने कहा कि बार बार शौचालय निर्माण कराने की बात जिला प्रशासन के द्वारा कही जा रही है। हमलोग भी चाहते हैं कि प्रखंड के सभी 18 पंचायत ओडीएफ हो जाए, ताकि गांधी की पवित्र कर्मभूमि से खुले में शौच से लोगों को मुक्ति मिले। जिला प्रशासन की पहल के बाद बहुत से पंचायतों में शौचालय निर्माण कर लिया गया है, परन्तु प्रोत्साहन राशि लाभुक के खाते में भेजने के लिए पंचायतवासियों एवं जनप्रतिनिधियों को नाहक परेशान किया जा रहा है। वहीं, धनौजी पंचायत के मुखिया रंजीत बहादुर उर्फ ¨मगू बाबू ने बताया कि हमारे पंचायत में जो शौचालय बना हैं। उसका जिओ टै¨गग होने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया है। मुझे प्रखंड कार्यालय के द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया था परन्तु 10 दिन गुजर गए। अभी तक प्रोत्साहन राशि लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी गई है। भीतिहरवा पंचायत के मुखिया पति अर्जुन राम ने बताया कि भितिहरवा पंचायत पूरे प्रखंड में ओडीएफ होने वाला पहला पंचायत है। परन्तु अभी तक हमारे पंचायत के 25 प्रतिशत लाभुकों का भुगतान अधर में अटका हुआ है। ऐसी ही परिस्थिति गौनाहा, जमुनिया, दोमाठ, डरौल, मेहनौल, मटियरिया, बेलवा, माधोपुर आदि सभी पंचायतों की है। मुखिया संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर बने हुए शौचालय का भुगतान ससमय नहीं किया जाएगा तो मुखिया संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। जिसमे प्रखंड के कुल लाभुकों के बाधित प्रोत्साहन राशि के दुगुना ग्रामीण जनता जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव करेगी। बैठक में मुखिया मोतीलाल पासवान, रामप्रसाद महतो, जितेन्द्र चौधरी, दिलीप दिसवा, मुखिया पति अनवारुल हक, रुस्तम अंसारी, अर्जुन राम, बलिराम ¨सह यादव आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी