पानी से घिरा दियरा का बूथ, नहीं बदला तो करेंगे वोट का बहिष्कार

बेतिया। प्रखंड की ग्राम पंचायत राज भगवानपुर पंचायत के वार्ड एक का बूथ नदी के बीच से बदला नहीं गया तो आसन्न पंचायत चुनाव में मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:37 PM (IST)
पानी से घिरा दियरा का बूथ, नहीं बदला तो करेंगे वोट का बहिष्कार
पानी से घिरा दियरा का बूथ, नहीं बदला तो करेंगे वोट का बहिष्कार

बेतिया। प्रखंड की ग्राम पंचायत राज भगवानपुर पंचायत के वार्ड एक का बूथ नदी के बीच से बदला नहीं गया तो आसन्न पंचायत चुनाव में मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे। पंचायत के वोटर पिछले चुनाव से ही मतदान केंद्र सुरक्षित जगह स्थापित करने के लिए आयोग और जिले के वरीय अधिकारी को आवेदन देते रहे हैं। ग्रामीण रविशंकर सिंह, वशिष्ठ यादव, दिनेश सिंह, नागेंद्र यादव, सतदेव यादव, राजू सिंह, गोविद कुमार, जवाहर सिंह, केदार सिंह आदि ने कहा कि मतदान केंद्र संख्या 239 पंचायत के वार्ड एक के लिए आवंटित है। इस वार्ड में दो विद्यालय जो एक दारोगा प्रसाद मध्य तथा दूसरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरजीत यादव के टोला है। कहा कि अमरजीत यादव के टोला का बूथ चारों तरफ से नदी से घिरा है। जहां आने-जाने के लिए नाव ही एक साधन है। यहां का बूथ दबंगों के कब्जे में रहता है। बताया जाता हैं कि वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में मुखिया ने बीडीओ को मेल में लेकर एक बक्शा तथा पोलिग पार्टी को वहां ले गया था। शेष मतदाता दारोगा मध्य विद्यालय में मतदान किए। ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह लोक सभा व विधान सभा का चुनाव के लिए मतदान दारोगा प्रसाद मध्य विद्यालय में डाला जाता है। अगर पंचायत चुनाव भी इसी विद्यालय में कराया जाता हैं तो लोगों व पदाधिकारियों को जान जोखिम में डालकर नदी पार नहीं करनी पड़ेगी। मतदाता निर्भिक होकर मतदान कर सकेंगे। अमरजीत यादव का टोला गंडक पार दो सोती के बीच में है। जहां 30 से 35 लोग अपना डेरा और बथान बनाकर रहते है। यहां निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। साथ ही पंचायत के मतदाता सूची में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की गई। इस पंचायत के विस्थापित मतदाताओं का नाम आज भी मतदाता सूची में दर्ज है। जो नौतन अंचल के डबरिया, तेलुआ, झखरा, मंगलपुर और गोपालगंज आदि जगहों पर भी मतदाता सूची में नाम दर्ज है। ये मतदाता चुनाव के समय वोट डालने नहीं आते हैं। बावजूद इनके नाम पर वोट गिरा दिया जाता है। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निभा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बूथ का स्थल जांच तथा भौतिक सत्यापन कर जिला कार्यालय को रिपोर्ट सिपुर्द करने की तैयारी की जा रही है। बूथ दारोगा प्रसाद मध्य में रखने के लिए जिला प्रशासन से मार्गदर्शन मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी