जल जीवन हरियाली को जन-जन तक पहुंचाने में दिव्यांग भी पीछे नहीं

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को जन-जन तक पहुंचाने में दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:21 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:15 AM (IST)
जल जीवन हरियाली को जन-जन तक पहुंचाने में दिव्यांग भी पीछे नहीं
जल जीवन हरियाली को जन-जन तक पहुंचाने में दिव्यांग भी पीछे नहीं

बेतिया । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को जन-जन तक पहुंचाने में दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं। वे इस योजना को मुख्यधारा मे शामिल करने में सशक्त भूमिका निभाने की कोशिश शुरू कर दी है ताकि इस योजना को उस हद तक पहुंचा दी जाय, जहां संपूर्ण जीव जगत को राहत मिल सके। यह काम सभी के सहयोग से होगा। इसी कड़ी में दिव्यांगों ने शुक्रवार को नगर भवन में कविता पाठ के माध्यम से इस योजना को और जीवंत करने की कोशिश की। दिव्यांगों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की ओर से किया गया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद बेतिया के कार्यपालक पदाधिकारी विजय उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार राय, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, आईसीडीएस की डीपीओ डा. निरुपा कुमारी, प्रशिक्षु एसडीसी अरुण कुमार, विनीत कुमार, डीपीओ भगवान ठाकुर भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अव्वल आए दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित कर रही सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ममता झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गौनाहा प्रखंड के बेलसंडी के प्रतिभागी यशपाल कुमार प्रथम, भैंसही चनपटिया के हरिओम कुमार मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि बलथर सिकटा के सुधीर कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में पूर्णिमा बाला श्रीवास्तव, कुमारी शालिनी एवं बृजेश कुमार मौजूद रहे। बाद में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जबकि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी