प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों का डीआईजी ने किया निरीक्षण

योगापट्टी,डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड के आधा दर्जन छठ घाटों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:22 PM (IST)
प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों का डीआईजी ने किया निरीक्षण
प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों का डीआईजी ने किया निरीक्षण

बेतिया। योगापट्टी,डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड के आधा दर्जन छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने प्रखंड के चमैनिया, महावीरपुर, फतेहपुर, मच्छरगांवा, अमैठिया, बरवा ओझा, दोनवार, पडरौन सहित दर्जनों छठ घाटों पर प्रशासन की ओर से लगने वाली बैरिके¨टग, शुद्ध पेय जल, सड़क की साफ-सफाई बिजली व्यवस्था का हाल जाना।मौके पर डीआईजी श्री प्रसाद ने कहा कि छठ घाट पर कही भी किसी प्रकार की अफवाह खबरे फैलाने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर संदिग्ध लोगों की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उसे सहज रूप से छोडे़। जायजा लेते हुए प्रखंड के मच्छरगांवा छठ घाट के निरीक्षण के बाद स्थानीय मुखिया जयप्रकाश प्रसाद को असुविधा होने पर घाट पर तैनात पदाधिकारीयो से सहयोग लेने व देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्थानीय मुखिया उनसे संपर्क कर सहयोग लेकर शान्ति पूर्ण महौल कायम कर महान पर्व की अछ्वुत मिशाल स्थापित करे। निरीक्षण दल मे सदर एसडीपीओ पंकज रावत, इंसपेक्टर सह सीओ अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, मुखिया जयप्रकाश प्रसाद सरपंच गुड्डू ¨सह आदि मौजूद रहे। साथ ही छठ पूजा के लिए स्थानीय निरीक्षण टीम गठित की गई।

chat bot
आपका साथी