लॉकडाउन में वाहनों का आवागमन बंद, टीकाकरण के लिए आने-जाने पर नहीं है रोक

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण के तीव्र गति से हो रहे प्रसार के कारण सूबे की स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:40 PM (IST)
लॉकडाउन में वाहनों का आवागमन बंद, टीकाकरण के लिए आने-जाने पर नहीं है रोक
लॉकडाउन में वाहनों का आवागमन बंद, टीकाकरण के लिए आने-जाने पर नहीं है रोक

बगहा। कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण के तीव्र गति से हो रहे प्रसार के कारण सूबे की सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ा। जिससे संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। बीते पांच मई से यह जारी है। जो आगामी 15 मई तक फिलहाल लागू रहेगा। इसको लेकर तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। प्रशासन भी इसको कड़ाई से पालन कराने के लिए तत्पर है। इसमें सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। वहीं सरकारी के साथ निजी प्रतिष्ठानों को भी बंद रखने की हिदायत दी गई है। बिना बैंड बाजा के बरात में बरातियों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है। वहीं श्राद्ध कर्म में भी लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। संक्रमण का आलम यह है कि कई लोगों ने सारी तैयारी होने के बावजूद भी अपने शादी विवाह के अवसर को भी कुछ समय के लिए टाल दिया है। बदल गई है स्थिति वाहनों का परिचालन भी पड़ गया है ठप लॉकडाउन में सुबह के सात बजे से 11 बजे तक राशन, फल, सब्जी व दूध की दुकानों को संचालित करना है। पर, 11 बजे तक दुकानें बंद करने का टाइम फिक्स है। शुक्रवार को जब इसकी पड़ताल की गई तो, 11 बजे तक दुकानें बंद होने लगी थी। हालांकि बारिश के कारण खरीदारी के लिए लोग भी कम ही पहुंचे। वहीं बेवजह के बाहर निकलने पर रोक के कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद मिली। बस के साथ टेंपो व टैक्सी का परिचालन भी नहीं हुआ। बताया गया कि जब यात्री हीं नहीं मिल रहे हैं तो, फिर वाहनों को चलाना घाटे का सौदा है। दो पहिया वाहन चालक, साइकिल सवार व पैदल राहगीर हीं आवश्यक काम से घर से निकल रहे हैं। वह भी केवल आवश्यक कार्य से। साथ हीं वैध कारण के साथ। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को भी नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने में परेशानी है। उनके पास टिकट होने के कारण उनकी यात्रा व बाहर आने जाने पर रोक नहीं है। पर, टेंपो-टैक्सी नहीं चलने के कारण उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पहले एक दो दिनों तक कुछ लोगों में इस लॉकडाउन को लेकर थोड़ी लापरवाही दिख रही थी। पर, पुलिस प्रशासन के सख्त रवैया के बाद अब नगर में इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। हालांकि इन सबके बावजूद भी टीका लेने के लिए आने जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है। तीन दुकानदारों पर हो चुकी है कार्रवाई बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान संचालित करने के मामले में नगर के छठिया घाट में दो थोक सब्जी के विक्रेताओं की दुकान को सील किया गया है। वहीं भावल गांव में एक साड़ी सेंटर के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा मास्क जांच के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है। साथ हीं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बयान : कोरोना का दूसरा लहर काफी तेजी से फैल रहा है। जिससे कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए लोगों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में हीं रहना चाहिए। आवश्यक कार्य से हीं बाहर निकलें। इस दौरान मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें। जिससे इस बीमारी को हराया जा सके। बेवजह के घूमने वालों पर पुलिस प्रशासन की नजर है। साथ हीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जा रहा है।

अर्जुन लाल, एसडीपीओ

chat bot
आपका साथी