संभावित बाढ़-कटाव से बचाव को तेज करें सुरक्षात्मक कार्य

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को बाढ़ निरोधी कार्य तेजी से कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 11:27 PM (IST)
संभावित बाढ़-कटाव से बचाव को तेज करें सुरक्षात्मक कार्य
संभावित बाढ़-कटाव से बचाव को तेज करें सुरक्षात्मक कार्य

बेतिया। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को बाढ़ निरोधी कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया है। बुधवार को समाहरणालय के सभागार में बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य की समीक्षा के बाद पूर्व में जिन स्थलों पर कटाव हुए हैं तथा वर्ष 2021 में जिन स्थलों पर कटाव तथा बाढ़ आने की संभावना है, उनका स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। साथ ही बाढ़ व कटाव रोकने के लिए तीव्र गति से काम करने का निर्देश दिया। आपदा विभाग की ओर से कटाव निरोधी कार्य के लिए चयनित स्थलों पर तुंरत अग्रेतर कार्रवाई करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है। बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की लगातार समीक्षा की जाएगी। इसके लिए संबंधित कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी को अविलंब स्थलीय निरीक्षण करने तथा सुरक्षात्मक कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई करने की बात बताई। उन्होंने बाढ़ प्रभावित योगापट्टी, सिकटा, बगहा-01, बगहा-02, चनपटिया, मझौलिया, पिपरासी, ठकराहां व नौतन अंचल के सीओ को पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 पडरौना ने बताया कि भितहां प्रखंड अंतर्गत पीपी तटबंध पर कटाव निरोधक कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-1 ने बताया कि भितहां प्रखंड अंतर्गत एई वर्क पूर्ण कर लिया गया है। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बेतिया प्रखंड की पिपरा पंचायत में जमींदारी बांध, मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा गांव से कुंद्रा घाट तक जमींदारी बांध की मरम्मत आवश्यक है। वहीं चनपटिया प्रखंड के मुसहरी सेनुवरिया पंचायत के सेनुवरिया घाट, बकुलहर पंचायत के तोला राम घाट, उतरी घोघा पंचायत के नवका टोला, गवहा टोला एवं उतरी घोघा घाट तक कटाव निरोधी कार्य की आवश्यकता बताई गई। इसके अलावा मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सरिसवा पंचायत के महेसरा घाट एवं बिरइत घाट से कदमवा घाट तक, डुमरी पंचायत के बिचला टोला घाट एवं उतरवारी टोला घाट, रमपरुवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर-10 के पास सुबोध मिश्रा के घर के पास, हरपुर गढ़वा पंचायत के बथना गांव एवं बढ़ईया टोला, सेमरा पंचायत के हरिजन टोली के पास कटाव निरोधी कार्य करना जरूरी बताया गया। डीएम ने सभी एसडीएम को बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का नियमित अनुश्रवण एवं समीक्षा करने को कहा। मौके पर जिला आपदा के प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय, सभी एसडीएम, कार्यपालक अभियंता व सीओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी