उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का डिफाल्टर ऋणधारी गिरफ्तार, जेल

बगहा। उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के लोन डिफाल्टरों की अब खैर नही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:56 PM (IST)
उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का डिफाल्टर ऋणधारी गिरफ्तार, जेल
उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का डिफाल्टर ऋणधारी गिरफ्तार, जेल

बगहा। उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के लोन डिफाल्टरों की अब खैर नहीं है। बुधवार को थाना क्षेत्र के बिनवलिया से 6.25 लाख के लोन डिफाल्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि बिनवलिया निवासी परशुराम यादव के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। परशुराम बैंक की मलकौली पठखौली शाखा का ऋणी था, जिसे डिफाल्टर घोषित कर दिया गया था। शाखा प्रबंधक जावेद अंसारी व वरीय लिपिक रविशंकर राय ने बताया कि पूर्व में लोन जामा करने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था। लेकिन, ऋणी ने न तो बैंक प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रखा और ना ही लोन राशि जमा की। जिसके कारण नियमानुसार कवायद शुरू की। इस कड़ी में नीलाम पदाधिकारी बेतिया के स्तर से वारंट जारी हुआ। वारंट मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई व यह कार्रवाई की।

---------------------- 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नवपदस्थापित थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इन दिनों शराब धंधबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न जगहों से 30 लीटर चुलाई शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नौतनवा गांव से कृष्ण कुमार को उसके घर से 12 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर सिगाड़ी में छापेमारी के दौरान साइकिल से 18 लीटर चुलाई शराब ले जाते बालकिशुन मांझी व अजय मांझी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी