हर महामारी से लड़ने को तैयार राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोविड-19 ही नहीं बल्कि हर महामारी से लड़ने के ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:34 PM (IST)
हर महामारी से लड़ने को तैयार राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल
हर महामारी से लड़ने को तैयार राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल

बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोविड-19 ही नहीं, बल्कि हर महामारी से लड़ने के लिए तैयार हो रहा है। संसाधनों में इजाफा किया जा रहा है। भवन निर्माण की गति भी बढ़ा दी गई है। बताया जाता है, कि 4 माह के अंदर नया भवन बी- ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएगा। महामारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, एक लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगाया जा रहा है। फिलहाल अस्पताल के पास 63 वेंटिलेटर, 69 ऑक्सीजन कंसंटरेटर, एक ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध है। जबकि 3 नए ऑक्सीजन प्लांट का काम चल रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल की व्यवस्था को कोविड-19 के साथ-साथ अन्य महामारी से निपटने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। संसाधनों में इस तरह बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में 300 बेड के आईसीयू का संचालन किया जा सके।

--------------

30 बेड का होगा पेडियाट्रिक वार्ड

-----------------

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है।जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू एवं वार्ड बनाया जा रहा है। यहां बच्चों के लिए जो आईसीयू तैयार किया जा रहा है, उसका नाम दिया गया है पीकू और नीकू । पीकू यानि पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट और नीकू यानि नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट।पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट यानि पीकू 30 बेड का जबकि नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट यानि नीकू 6 बेड का होगा। यानि कुल 36 बेड का आईसीयू जबकि 30 वेड का अलग से पीडियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट में बड़े, नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट में नवजात शिशुओं को रखकर इलाज करने की व्यवस्था होगी। पीकू वार्ड सी ब्लॉक के फोर्थ फ्लोर पर बनाया जा रहा है। 30 वर्ड का पीडियाट्रिक वार्ड थर्ड फ्लोर पर होगा।पीकू और नीकू के संदर्भ में बताया जाता है कि यह वार्ड बच्चों का आईसीयू है। इसे तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। पीकू एवं नीकू वार्ड में बच्चों के इलाज के पुख्ता इंतजाम होंगे। वेंटीलेटर, बाईपेप, पल्स आक्सीमीटर, विशेष मास्क, आक्सीजन सप्लाई, मॉनिटर आदि की व्यवस्था होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस माह के अंत तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

------------------------------ नर्सिंग स्टाफ और आईसीयू टेक्नीशियन की पर्याप्त है संख्या

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर ,वार्ड सहित विभिन्न संसाधनों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल प्रशासन के पास फिलहाल 63 वेंटिलेटर उपलब्ध है। आईसीयू टेक्नीशियन की संख्या 10 है। करीब 150 नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है। पेडियाट्रिक विभाग में करीब 9 चिकित्सक कार्यरत है। हालांकि एनएसथीसिया की कमी की वजह से कई बार आईसीयू मैनेजमेंट प्रभावित होता है। संभावित तीसरी लहर को लेकर इन तमाम समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

--------

कोट

अस्पताल की व्यवस्था अपडेट की जा रही है। संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन लिक्विड टैंक लगाया जा रहा है। पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट यानि पीकू एवं नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट यानि नीकू की तैयारी चल रही है। यह बच्चों का आईसीयू है। नर्सिंग स्टाफ एवं आईसीयू टेक्नीशियन की संख्या लगभग पर्याप्त है। वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंटरेटर आदि भी उपलब्ध है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले समय में हर महामारी से लड़ने के लिए अस्पताल को तैयार किया जा रहा है।

डॉ प्रमोद कुमार तिवारी

अधीक्षक

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया

chat bot
आपका साथी